अनूपपुर : खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर : खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
मुख्यमंत्री के संदेश का खाद्य मंत्री ने किया वाचन
अनूपपुर 26 जनवरी 2023/ अनूपपुर जिले में 74 वाँ पावन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस गरिमामय तरीके से उत्साहपूर्वक व देशभक्ति के रंग में रंगकर नागरिकों ने मनाया। प्रातःकाल से ही देशभक्ति से प्रेरित ओजप्रिय मधुर गीतों की ध्वनि गुंजायमान रही। जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक तिरंगे के प्रति कर्तव्य भाव देखा गया। गरिमामय तरीके से झंडा वंदन के साथ जनगणमन राष्ट्रगान किया गया।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने झंडा रोहण कर सलामी दी। पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना तथा पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवाँर व परेड कमान्डर सूबेदार श्री अमित विश्वकर्मा के साथ खुले वाहन में परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नागरिकों को प्रसारित संदेश का वाचन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक के रूप में तिरंगा गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा गया। मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुरुष पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, शाॅ. माॅडल उ.मा.वि., शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि., सरस्वती उ.मा.वि., भारत ज्योति हायर सेकेण्डरी, शा. कन्या उ.मा.वि., महिला बाल विकास विभाग के शौर्या दल ने मार्चपास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड जूनियर में सरस्वती उ.मा.वि. को प्रथम, एनसीसी जूनियर शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. को द्वितीय तथा शा. कन्या उ.मा.वि. को तृतीय, परेड सीनियर में जिला होमगार्ड बल को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय, विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) ए कम्पनी सागर कैम्प चचाई को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। इस अवसर पर बैंड दल जैतहरी द्वारा राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर दिए गए सहयोग के लिए बैंड दल के नंद किशोर बिरहा, किशन खुरसेल, अभय खुरसेल, शारदा खुसबैक, सुमित खुशबैक, साहिल बिरहा को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियाँ निकाली गईं। उत्कृष्ट झांकियो में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को प्रथम, जनजातीय कार्य विभाग को द्वितीय और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव एवं शासकीय हाईस्कूल मौहरी की प्राचार्य श्रीमती लतिका श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवाँर, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजुलिका सिंह, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी, शहीदों के परिजन, लोकतंत्र सेनानी श्री मूलचंद्र अग्रवाल, श्री घनश्याम दास गुप्ता, श्री चन्द्रशेखर चतुर्वेदी समेत जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक तथा महिलाएं व प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का किया गया सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने देष की सेवा में वीर गति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का शाॅल-श्रीफल देकर सम्मान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति की भावना को किया प्रबल
गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति के संगीतमय संदेशों से हर मन को आनंदित व भावविभोर किया। नौनिहालो की प्रस्तुति ने सभी को कर्तव्य का बोध कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय माॅडल उ.मा.वि. अनूपपुर सीनियर, मेगा माइंड स्कूल अनूपपुर जूनियर, शा. कन्या षिक्षा परिसर अनूपपुर जूनियर, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर सीनियर, केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर जूनियर, आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर जूनियर, शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर सीनियर, आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनोहारी प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम जूनियर में आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर को प्रथम, शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को द्वितीय तथा मेगा माइन्ड स्कूल अनूपपुर को तृतीय स्थान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सीनियर में शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर को प्रथम, आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय तथा शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
झाँकियों के माध्यम से योजना एवं प्रक्रियाओं की दी गयी जानकारी
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा चालित झाँकियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी। गणतंत्र दिवस समारोह में निर्माण विभागों द्वारा संयुक्त रूप से, जिला पुरातत्व पर्यटन संवर्धन परिषद अनूपपुर, नगरीय निकाय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला पंचायत अनूपपुर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, समग्र शिक्षा अभियान, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग की चलित झांकी निकाली गई। चलित झांकियों के प्रदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की झांकी को प्रथम, जनजातीय कार्य विभाग की झांकी को द्वितीय तथा स्वास्थ्य विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
गणतंत्र दिवस समारोह में स्मार्ट एवं श्रेष्ठ पुलिसिंग हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवाँर को प्रदाय प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री सिंह ने नीट एवं जेईई मेन्स में चयनित छात्र-छात्राओं, श्रम निरीक्षक सुश्री स्नेहा जायसवाल, वन रक्षक श्री प्रीतम सिंह राणा, श्री कुन्दन शर्मा, श्री बेसाहन सिंह आर्मो, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री जसवंत सिंह बांधव, होमगार्ड के नायक जयराम सिंह, लांसनायक अमर शाह, कृषि विभाग के श्री एस.के. विश्वकर्मा, विनोद बिहारी त्रिपाठी, व्ही.के. वर्मा, पुलिस अधिकारियों अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता, निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली श्री अमर वर्मा, उप निरीक्षक थाना प्रभारी करनपठार श्री सोने सिंह परस्ते, सूबेदार थाना प्रभारी यातायात श्री बीरेन्द्र कुमरे, सूबेदार (अ) स्टेनो श्री धनंजय सेन, सहायक पेंषन अधिकारी श्री विश्वजीत सिंह पुशाम, सहा. ग्रेड-03 कमलेश कुमार कोल, एनआरएलएम जैतहरी के ब्लाॅक प्रबंधक सीमा पटेल, ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के सचिव श्री दिलीप शर्मा, ग्राम पंचायत कोलमी के ग्राम रोजगार सहायक श्री आशीष मिश्रा, ग्राम पंचायत देवरी के रोजगार सहायक नोखेलाल पटेल, जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. जनक सारीवान, नर्सिंग आफीसर सरिता तिवारी, प्राथमिक स्वा. केन्द्र सिंघौरा के फार्मासिस्ट बृजमोहन सिंह, प्रा. स्वा. केन्द्र चोलना की एएनएम लीलावती राठौर, राजनगर की एएनएम उर्मिला मण्डल, जन अभियान परिषद के श्री मुकेश गौतम, श्री मोहनलाल पटेल, राजस्व विभाग के श्री सुख सोनी, सहा. शिक्षक अनिल कुमार अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, नगर परिषद जैतहरी के रवि अहिरवार, विकास त्रिपाठी, मोहित शर्मा, जनपद पंचायत कोतमा के उप यंत्री रविशंकर डोंगरवार, गनपत सिंह श्याम, श्री अमर सिंह, जेल विभाग के अरुण कुमार तिवारी तथा शबनम बानो, खाद्य विभाग के अशोक कुमार अग्रवाल, अनिरूद्ध कुमार केवट तथा रोहित दुबे, जनजातीय कार्य विभाग के रितेश नामदेव, अमरनाथ सोनी को सम्मानित किया गया।