अनूपपुर : जबरन ताला तोड़वा कर फिर सील की गई दुकान @रिपोट - मो अनीश तिगाला

एसडीएम ने जबरन ताला तोड़वा कर फिर सील करवाई दुकान
अनूपपुर । जिले मे क़ानून जैसे चीज कुछ बची हुई दिखाई नहीं पड़ रही है लोगो का न्याय के ऊपर से विश्वास धीरे-धीरे कम हो रहा है ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है अनूपपुर में जहां अनुविभागीय दंडाधिकारी दीपशिखा भगत ने बंद दुकानों का जबरिया नगर पालिका के कर्मचारियों से ताला तोड़वा दिया गया, फिर उसे सील किया गया, मामला अनूपपुर मस्जिद के पास बने घरों की दुकानों का है जहाँ सडक मे मास विक्रय को लेकर अतिक्रमण के हटाने के नाम पर पहुंची प्रशासन व नगर पालिका अनूपपुर की टीम को जब सड़क पर अतिक्रमण नहीं मिला तो गुस्साई एसडीएम मैडम ने घरों पर बनी दुकानों के ताले तोड़वाना शुरू कर दिया, और फिर उसे सील कर दिया गया |
सडक से अतिक्रमण हटाने की नोटिस
नगर पालिका ने मांस विक्रेताओं को केवल नोटिस दी की वह सड़क पर से अपना अतिक्रमण हटा ले जिसमें एक सप्ताह पूर्व ही पूरी तरह से हटा लिया गया था जहाँ आज कोई भी अतिक्रमण सड़क पर नहीं पाया गया जिस पर प्रशासन व नगर पालिका अनूपपुर द्वारा घरों के अंदर अंदर दुकानों के ताले जबरन तोड़वा कर दुकान के अंदर रखे लोहे की जाली, व पक्षियों मुर्गे आदि को जप्ती की कार्यवाही की गई, वही दो दुकान को सील भी कर दिया गया जिसके अंदर लगभग सैकड़ों जिंदा मुर्गीया थी | इस कार्यवाही मे एसडीएम दीपशिखा भगत,तहसीलदार आदित्य द्विवेदी, नायब तहसीलदार एम.डी.चक्रवर्ती, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल,टीआई अनूपपुर अमर वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, राजस्व निरीक्षक गौरव सिंह बघेल,विकास पांडे, राकेश पांडे आदि नगरपालिका के कर्मचारी एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।