*अनूपपुर : जरूरतमंदों को ₹5 में उपलब्ध कराया जा रहा भोजन*

*अनूपपुर : जरूरतमंदों को ₹5 में उपलब्ध कराया जा रहा भोजन*
रैन बसेरा में ठहरने के माकूल इंतजाम, आवश्यक स्थान पर अलाव की व्यवस्था
अनूपपुर 14 दिसंबर 2024/ नगर पालिका अनूपपुर द्वारा बस स्टैंड में दीनदयाल रसोई केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें जरूरतमंदों को ₹5 में भोजन उपलब्ध कराने की सुविधा है जहां प्रतिदिन जरूरतमंद लोग इसका लाभ ले रहे हैं वहीं ठंड से बचने के लिए रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए माकूल व्यवस्था है पलंग बिस्तर के साथ ही कंबल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है नगर तथा जिले के अन्य नगरीय क्षेत्र में आवश्यक स्थान पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
जरूरतमंदों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सहायक कलेक्टर व प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री महिपाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में हर संभव व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। श्री गुर्जर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह जरूरतमंदों को रैन बसेरा तथा दीनदयाल रसोई की जानकारी देकर उन्हें इसका लाभ दिलाने में सहयोग करें।