जिला अभिभाषक संघ का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित आज से भरे जाएंगे नामांकन 6 नवम्बर को होगा मतदान

जिला अभिभाषक संघ का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित आज से भरे जाएंगे नामांकन 6 नवम्बर को होगा मतदान
अनूपपुर। अनूपपुर जिला अभिभाषक संघ अनूपपुर का नवीन कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गया है। निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि जिला अभिभाषक संघ अनूपपुर हेतु अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/सचिव/सहसचिव/कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालय अध्यक्ष हेतु एक-एक पद का निर्वाचन (जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक) होना है उक्त सभी पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने व जमा करने की शुरुआत दिनांक 28 अक्टूबर 2023 एवं 30 अक्टूबर 2023 दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक उक्त प्राप्त कर जमा किया जा सकता है। दिनांक 30 अक्टूबर को सभी पदों हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जाँच उपरांत वैध पाए गए नाम निर्देशन पत्रों की सूची का प्रकाशन शाम 4 से 5 बजे किया जायेगा। नाम वापसी दिनांक 31 अक्टूबर 2023 दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया जा सकता है। 31 अक्टूबर को शाम 4 बजे समस्त अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन के अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा। उक्त सभी पद हेतु (आवश्यक होने पर) मतदान दिनांक 06.11.2023 फो जिला अभिभाषक कक्ष अनूपपुर में समय सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक होगा एवं उसी दिनांक को शाम 4 बजे से मतगणना उपरांत परिणाम घोषित किये जायेंगे।
स्टेट बार काउंसिल आफ म०प्र० के दिशा निर्देश और मतदान सूची के अनुसार होगे मतदान
निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता दुर्गेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया इस बार का चुनाव सभी पदों के लिए स्टेट बार काउंसिल ऑफ म०प्र० के द्वारा जारी बायलाज ( दिशा निर्देश) एवं वोटर लिस्ट के अनुसार किया जा रहा है तथा उक्त निर्वाचन संबंधी नियम एवं शर्त पृथक से जिला अभिभाषक संघ के कक्ष के नोटिस बोर्ड में छपा है व निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त भी किया जा सकता है। स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्य प्रदेश के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ अनूपपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 306 है जिनके द्वारा उक्त चुनाव में मतदान किया जाएगा।
इन योग्यताओं के आधार पर ही भर सकते है नामांकन
निर्वाचन अधिकारी अधिवक्त दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि जिला अधिवक्ता संघ इस निर्वाचन में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सचिव/सहसचिव/कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालय अध्यक्ष हेतु एक-एक पद का निर्वाचन के लिए स्टेट बार कौशिल ऑफ म०प्र० के अधिवक्ता संघों के मॉडल बायलाज के अनुसार चुनाव लड़ने के इच्छुक अधिवक्ताओं हेतु समस्त पदों हेतु निम्नानुसार अर्हता एवं योग्यता घोषित की जाती है। अध्यक्ष पद हेतु योग्यता वे सभी सदस्य जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, और जो कम से कम वकालत का 20 वर्ष या उससे अधिक का अनुभव रखते है, अध्यक्ष पद के लिए योग्य उम्मीदवार होंगे। उसी तरह से उपाध्यक्ष एवं सचिव हेतु योग्यता वे सभी सदस्य जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, और जो कम से कम वकालत का 15 वर्ष या उससे अधिक का अनुभव रखते है, उपाध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए योग्य उम्मीदवार होंगे। सह-सचिव, कोषाध्यक्ष व पुस्तकालय अध्यक्ष पदों हेतु योग्यता वे सभी सदस्य जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, और जो कम से कम वकालत का 05 वर्ष या उससे अधिक का अनुभव रखते है, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष, व पुस्तकालय अध्यक्ष, पदों के लिए योग्य उम्मीदवार होंगे। उपरोक्त पदों हेतु निम्नानुसार सुरक्षा निधि जमा होने के पश्चात ही निर्वाचन फार्म स्वीकार किए जाएंगे। सुरक्षा निधि किसी भी परिस्थिति में वापस नही होंगी।
यह है शुल्क
निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि उक्त चुनाव में विभिन्न पदों के लिए आवश्यक शुल्क निर्धारित किया गया है जिसमें अध्यक्ष पद हेतु राशि 6000/- (छः हजार) रुपये, उपाध्यक्ष एवं सचिव हेतु राशि- 4000/- (चार हजार) रुपये, शेष अन्य पदों हेतु राशि- 3000/- (तीन हजार) रूपयें।
अन्य नियम एवं शर्तें
निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि उक्त चुनाव के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कुछ नियम और शर्तें निर्धारित कि गयी है जिसका पालन अभ्यर्थियों को करना होगा। जिसमें एक सदस्य कई पदों हेतु फार्म भर सकता है, किन्तु किसी एक पद हेतु ही निर्वाचन में भाग लेने के योग्य होगा, शेष पदों हेतु फार्म वापस न लेने पर प्रथम फार्म मान्य किया जाएगा। सभी पदों की सुरक्षा निधि पृथक-पृथक जमा होगी। एक पद हेतु अधिकतम 03 फार्म भरे जा सकेंगे। निर्वाचन फार्म के साथ एवं मतदान के वक्त अपना मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा जारी पहचान-पत्र दिखाना अनिवार्य है। विवाद की स्थित में स्टेट बार कौंसिल मध्यप्रदेश का मॉडल बायलॉज के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा।