अनूपपुर जिला चिकित्सालय में मरीजों के कूलर में भी कमीशन खोरी की हवा

जिला चिकित्सालय में मरीजों के कूलर में भी कमीशन खोरी की हवा
अनूपपुर / जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मरीज को गर्मी मे राहत देने के नाम पर भारी भरकम जंबो कूलर की खरीदी तो की गईं है लेकिन सिविल सर्जन कार्यालय के बाबुओं की मिली भगत से मरीज के कूलर में भी कमीशन खोरी की गई जिसकी वजह से मरीज के वार्ड में लगाए गए कूलर मरीज को राहत देने की जगह उल्टा आग की भट्टी जैसी गर्म हवा फेक कर उनका हाल बेहाल किये हुए है, मामला जिला चिकित्सालय अनूपपुर के ट्रामा सेंटर के तीसरी मंजिल में हाल ही में शिफ्ट किए गए महिला वार्ड का है जहाँ पर मरीजों को गर्मी से राहत के लिए गुणवत्ता विहीन लोकल कंपनी के कूलर विक्रेता से साठ गांठ कर क्रय किया गया है जो ठण्ड हवा उसमे पम्प की कोई समस्या के कारण नहीं दे पा रहा है बल्कि वह वार्ड की गर्म हवा खींच कर मरीजों के पास फेक रहे है |
*गुणवत्ता की जांच नहीं*
सूत्र बताते है की विगत एक सप्ताह से अधिक समय से महिला वार्ड में क्रय कर रखे गए कूलर की गुणवत्ता की जांच क्रय समिति से नहीं कराई गई, जिसकी वजह से विक्रेता द्वारा गुणवत्ता विहीन कूलर की सप्लाई जिला चिकित्सालय अनूपपुर में की गई और जिम्मेदारों ने चुपचाप उसे वार्ड में लगाकर मरीज के पास लगा दिया गया जिसमें 04 में से 03 कूलर आग की भट्टी जैसी हवा फेक रहे है, जिसकी शिकायत लगातार करने के बावजूद उसमें सुधार नहीं हो पा रहा है| कमीशन खोरी के चक्कर में लोकल कंपनी के खरीदे गए जंबो कूलर को विक्रेता दुकानदार भी इस कूलर को रिपेयर नहीं करवा पा रहा है|