अनूपपुर जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में विभिन्न विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन पर की गई चर्चा

अनूपपुर जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में विभिन्न विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन पर की गई चर्चा
जिला पंचायत पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय मुद्दों पर अधिकारियों का कराया ध्यानाकर्षण
अनूपपुर 20 दिसंबर2024- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. सोनी ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में निर्धारित एजेन्डा बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने जिला पंचायत की सामान्य सभा में प्रस्तुत प्रस्तावों पर समय-सीमा में कार्यवाही किए जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मीकि राठौर तथा सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री नर्मदा सिंह, श्री दरोगा सिंह, श्री रंजीत सर्राटी, श्रीमती भुवनेश्वरी सिंह, सुश्री भारती केवट, श्रीमती किरण चर्मकार, श्रीमती यशोदा कोदू सिंह, श्री रामजी रिन्कू मिश्रा सहित विभिन्न विभागों तथा जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह एवं उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मिीकी राठौर ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए तथा विद्यालयों के व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग विधिवत रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा भी मुहैया कराया जाए। इस दौरान विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार अध्यक्ष जिला पंचायत ने शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा भौतिक रूप से सत्यापन करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वीकृत कराए जा रहे कार्यों की संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालय एवं छात्रावासों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा विभाग लोक स्वास्थ्य, यांत्रिकी विभाग, खनिज विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यों तथा उनके प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला पंचायत के सामान्य सभा के सदस्यों के द्वारा जिले में संचालित खनिज विभाग के अंतर्गत खदानों तथा खदानों से प्राप्त हो रहे रोजगारों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर हुए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दों को उठाते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने पर चर्चा की। चर्चा के दौरान अधिकारियों ने विषय से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की। जनजाति कार्य विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में किए गए कार्य, सोलर लाइट कार्य, पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा ग्राम चिल्हारी एवं परसवार में कराए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के सामान्य सभा के सदस्य द्वारा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया।
बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, जपं. अनूपपुर के ग्राम पंचायत दैखल के उद्वहन सिंचाई सहित अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर जिला पंचायत के पदाधिकारियों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करते हुए कार्यवाही किए जाने की बात कही।