*अनूपपुर :जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को*

*अनूपपुर :जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को*
अनूपपुर 20 दिसम्बर 2024/ युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत संरकार द्वारा प्रधान मंत्री जी की मंशानुसार पंच प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 12 से 16 जनवरी 2025 के मध्य नई दिल्ली में 28वा राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत जिला स्तरीय युवा उत्सव 24 दिसम्बर 2024 को सूर्या होटल अनूपपुर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा विज्ञान मेला, कविता लेखन, पेंटिग, फोटोग्राफी एण्ड वर्कशाप, भाषण प्रतियोगिता, लोक नृत्य समूह, लोक गायन समूह में भाग लिया जाएगा। 28 वां युवा उत्सव के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियां कार्यक्रम माय भारत पोर्टल के माध्यम से की जावेगी तथा समस्त प्रतिभागियों का पंजीयन भी पोर्टल https://mybharat.gov.in/ तथा https://forms.gle/HGMbGWes5ie5MLFf7 पर किया जाना अनिवार्य है। पंजीयन नही होने पर प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग नही ले सकेगा। प्रतियागिता में भाग लेने हेतु अनूपपुर जिले का निवासी होना चाहिए। ऑफलाईन आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र/मार्कशीट, निवासी प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक आदि की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी व पंजीयन के लिए कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग चचाई रोड अनूपपुर तथा श्री रामचन्द्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक के मो0नं0 6265418507, श्री दिनेश कुमार सिंह चंदेल ग्रामीण युवा समन्वयक विकासखंड जैतहरी के मों0नं0-9685303796, श्री मिथलेश सिंह नेताम ग्रामीण युवा समन्वयक विकासखंड कोतमा के मो0नं0- 6261617170 तथा श्री खेलन प्रसाद कोल ग्रामीण युवा समन्वयक विकासखंड पुष्पराजगढ़ के मो0नं0- 6264043241 पर संपर्क किया जा सकता है।