भालूमाड़ा में हो रहा अवैध कब्जा नगर पालिका व एसईसीएल की चुप्पी संदिग्ध  
कोतमा। अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालूमाडा के अंतर्गत भालूमाडा में कोतमा कालरी चिकित्सालय के सामने वर्षों से बनी कालरी की जमीन पर इन दिनों कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य जोरो से किया जा रहा है लेकिन उसे ना तो नगर पालिका प्रशासन देख रहा है और ना ही एसईसीएल के अधिकारी जिससे उनकी भूमिका पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है आम जनों ने नपा प्रशासन और कलारी प्रबंधन से मांग किया है कि अस्पताल के सामने हो रहे अवैध कब्जा निर्माण को तत्काल रोका जाए ताकि एसईसीएल व नपा की भूमि बची रहे ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व वहां पर कालरी द्वारा गेट लगाया गया था जिसे भी चोरों द्वारा चोरी कर ले जाया गया था उसके बाद यह निर्माण कार्य वर्तमान में किया जा रहा है स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन से भी मांग किया गया है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कानूनी कार्यवाही की जाए और वर्तमान में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है जिसका भी कुछ अवैध कब्जाधारी फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं की अधिकारी कर्मचारी चुनाव में व्यस्त रहे और हम इधर अवैध कब्जा कर लें।