*अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार का आज*


अनूपपुर। राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन वन, पर्यावरण विभाग एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार का अनूपपुर जिले में प्रथम आगमन 14 अगस्त 2024 को हो रहा है उनके आगमन को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से उनके भव्य स्वागत की अपील की है।
 भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार 14 अगस्त को शहडोल जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के पश्चात शाम 5:15 बजे सड़क मार्ग से शहडोल से अनूपपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां पर वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे।
 श्री अहिरवार रात्रि विश्राम अनूपपुर में ही करेंगे।