कचरा फेंकने की बात को लेकर भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या पूर्व में जमीनी विवाद के कारण दोनों परिवार में थी अनबन

कचरा फेंकने की बात को लेकर भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या पूर्व में जमीनी विवाद के कारण दोनों परिवार में थी अनबन
बिजुरी। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेरा बांध में अपने हिस्से की जमीन में कचरा फेंकने के विवाद को लेकर मारपीट किए जाने से 50 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।
यह है मामला
ग्राम बहेरा बांध में हरिदास पनिका उम्र 50 के साथ भतीजे शुभमपनिका पिता स्वर्गीय कामता पनिका, विनोद पनिका पिता राम लखन पनिका, गीता पनिका पतिस्वर्गीय कामता पनिका के द्वारा समीप स्थित जमीन पर हरिदास पनिका के द्वारा कचरा फेकजाने से नाराज होकर डंडे तथा फावड़े से सर तथा गले पर हमला करते हुए गंभीर रूपसे घायल कर दिया गया। जिससे हरिदास पनिका की मौत हो गई जिसकी सूचना हरिदास कीपत्नी केमली पनिका द्वारा दिए जाने पर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव पंचनामातथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।
पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस के द्वारा धारा 302,34 का अपराध दर्ज करते हुएहरिदास पनिका की हत्या किए जाने पर शुभम पनिका, विनोद पनिका तथा गीता पनिका कोगिरफ्तार कर लिया गया है।