शनिवार की सुबह तीन हाथी बंधार एवं दो हाथी कठौतिया के जंगल में कर रहे विश्राम, रात में कई गांव में किया भ्रमण
आमजनों के खेतों में लगी फसलों को बनाया आहार, वन विभाग, पुलिस विभाग कर रहा निगरानी
अनूपपुर। अनूपपुर जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में निरंतर विचरण कर रहे पांच हाथियों का समूह दो अलग-अलग भागों में बट कर तीन हाथी शुक्रवार के दिन वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बड़हर बीट अंतर्गत बडहर गांव के जंगल में विश्राम करने एवं खेतों में लगी फसलों को आहार बनाते हुए रात 8 बजे के लगभग वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के नौगवां, नौगई गांव के किनारे से होते हुए शनिवार की सुबह पटना बीट के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 188 बंधार गांव के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं वही दो हाथी का समूह शुक्रवार की सुबह वन परीक्षेत्र बुढार के केंदई, कोदवार के जंगल में दिन में विश्राम करने बाद देर शाम कोदवांर गांव के तलवाटोला में छोटेलाल सिंह एवं अन्य किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को आहार बनाते हुए शनिवार की सुबह 4 बजे के लगभग वन परिक्षेत्र अहिरगवां के पश्चिम कठौतिया में कक्ष क्रमांक आर.एफ. 87 से पूर्व कठौतिया के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 88 में पहुंचकर शनिवार विश्राम कर रहे हैं हाथियों के विचरण दौरान वन परिक्षेत्र अनूपपुर, राजेंद्रग्राम, बुढार एवं अहिरगवां का वन अमला थाना खैरहा, सिंहपुर की पुलिस पूरी रात हाथियों के विचरण पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्कता एवं सावधानी बरतने, अपने गांव एवं जंगल के किनारे कच्चे एवं पक्के मकान में रह रहे ग्रामीणों को परिवार सहित बीच गांव में सुरक्षित रहने की सलाह दिए जाने पर हाथियों के आने से डरे, सहमे ग्रामीण परिवार सहित बीच गांव में पहुंचकर रात बिताई है, वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है।