अनूपपुर : डॉक्टरों की लापरवाही से छात्रा की मौत, नाराज आम जनों को पुलिस के डंडे से चुप कराने का किया गया प्रयास @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर : डॉक्टरों की लापरवाही से छात्रा की मौत, नाराज आम जनों को पुलिस के डंडे से चुप कराने का किया गया प्रयास
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / जिले में एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, और डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से छात्रा ने उपचार के अभाव में दम तोड़ दिया, और जब आम जनों ने जब इस मामले में नाराजगी व्यक्त की तो प्रशासन उन्हें पुलिस के डंडे से चुप कराने की कोशिस मे लगा रहा , मामला अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र का है जहाँ कक्षा आठवीं की छात्रा चांदनी देवी चंद्रवंशी पिता लाला प्रसाद चंद्रवंशी उम्र 14 वर्ष ग्राम बेलगवा बहपुर जो 6 मार्च 2024 को हायर सेकेंडरी स्कूल भेजरी परीक्षा देने गई थी वहां पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टी हुई जिसकी जानकारी उसने स्कूल के शिक्षक को दी शिक्षक द्वारा परिजनों को जानकारी देकर परिजनों के साथ प्राइवेट वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पुष्पराजगढ़) राजेंद्रग्राम लाया गया लेकिन अस्पताल में उस समय पर डॉक्टर के न होने व समय से डॉक्टर के न आने के कारण इलाज के अभाव से अस्पताल में ही लड़की ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब लड़की को लेकर अस्पताल में आए तो वहां पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। हम लड़की को लेकर 9:30 बजे अस्पताल आ गए थे। वहां पर नर्सें थी लेकिन उन्होंने हाथ नहीं लगाया हम लोग डॉक्टर श्याम के कमरे में गए वह वहां पर थे लेकिन वह अस्पताल नहीं आए जिसके कारण लड़की का इलाज समय पर नहीं हो पाया और लड़की ने दम तोड़ दिया।
*भारी संख्या में पुलिस पुलिस बल तैनात*
डॉक्टर के न होने और समय पर इलाज ना होने से नाराज आक्रोशित परिजनों एवं गांव वालों ने अस्पताल में अस्पताल स्टाफ एवं डॉक्टर के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हंगामा किये तथा लड़की का पीएम कराने से मना कर दिया। जिसके कारण अस्पताल में काफी गहमा गहमी का माहौल रहा। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला एसडीएम दीपक पांडे तहसीलदार अनुपम पांडे एसडीओपी श्रीमती सोनाली गुप्ता टी आई वीरेंद्र वरकडे़ पुलिस स्टाफ के साथ अस्पताल परिसर में पहुंचकर परिजनों को समझाइस दिए तथा उन्हें शांत किया गया। सूचना पर अनूपपुर से भी पुलिस बल अस्पताल राजेंद्रग्राम भेजा गया था । अस्पताल को छावनी में बदल दिया गया
*पीएम टीम में डॉक्टर को देखकर भड़क उठे*
प्रशासन की समझाइए पर परिजन पीएम कराने के लिए मान गए थे लेकिन पीएम दल में डॉक्टर श्याम को देखकर परिजन फिर से भड़क गए और नाराज होकर उन्होंने पीएम कराने से मना कर दिया और शव को बिना पीएम कराए ही अपने गांव लेकर चले गए। पूरे मामले में अस्पताल स्टाफ एवं डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है।
इनका कहना है,
डॉक्टरों की टीम ने पीएम कर दिया गया है, परिजन जिस डॉक्टर को दिखाना चाहते थे उनकी ड्यूटी नहीं थी, |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर