अनूपपुर तहसीलदार ने सीएम हेल्पलाइन से शिकायत वापस नहीं ली तो पीड़िता को  भेजवा दिया जेल 

@रिपोर्ट - अनीश तिगाला 

अनूपपुर / अगर आप अपनी शिकायत का निराकरण मध्य प्रदेश सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से करवाना चाहते हैं तो  जरा सावधान हो जाइए क्योंकि आपको शिकायत के बाद जेल भी जाना पड़ जा सकता है, जी हां मामला कुछ ऐसा ही  अनूपपुर तहसील में चल रहा है , जहां तहसीलदार अनुपम पांडे  ने आवेदक की 4 माह से परेशानी नहीं सुनी और सीएम हेल्पलाइन मे की गई शिकायत पर नाराजगी दिखाते हुए आवेदक पर   अनलिगल आरोप लगाते हुए उसे अपने कमरे में बंद कर कोतवाली पुलिस बुलाकर उसे कोतवाली भेज दिया  | कोतवाली पुलिस ने भी पीड़ित के साथ आतंकवादी कसाब  जैसा बर्ताव किया, थाने में उसे किसी से मिलने नहीं दिया, 151 की कार्यवाही कर उसे न्यायालय में पेश कर  जेल  भेज दिया | 

 *पटवारी ने बुलाया फोन करके*

 सीएम हेल्पलाइन  मे शिकायत दर्ज करने के बाद शिकायत को बंद कराने के लिए कई बार राजस्व विभाग से पीड़ित  राहुल पटेल पिता और लक्ष्मण पटेल निवासी बाकेली पर दबाब बनाया था, आज 12 नवंबर को बकेली हल्का पटवारी करिश्मा भगत ने  पीड़िता राहुल पटेल को शिकायत का निराकरण करने के लिए फोन करके तहसील कार्यालय बुलाया जहां पर उसे एक कागज में  कुछ दस्तावेज लाने के लिए कहा गया और फिर उसे पटवारी द्वारा तहसीलदार के कक्ष के अंदर ले गई  जहाँ पर तहसीलदार पीड़ित राहुल पटेल से सीएम हेल्पलाइन कटवाने की बात कही जहाँ पर पीड़िता द्वारा यह कहा गया  पहले मेरा काम कर दिया जाए उसके बाद मैं सीएम हेल्पलाइन कटवा दूंगा जिससे नाराज होकर  तहसीलदार ने पुलिस बुला ली और उसे थाने भेज दिया| 

* *रिकॉर्ड सुधार के लिए घूम रहा है पीड़ित*

 सूत्र बताते हैं कि जब से तहसीलदार के पद पर अनुपम पांडे पदस्थ हुए हैं  तब से तहसील कार्यालय आने वाला हर आवेदक परेशान है, कोई भी काम यहां पर आसानी से नहीं हो रहा है, पीड़ित राहुल पटेल ने बताया कि वह अपने पिताजी के  जमीन संबंधी रिकार्ड के लिए कई माह से परेशान है  वह जनसुनवाई में भी कलेक्टर को भी आवेदन दे चुका है, कई बार इधर-उधर भटकने के बाद उसने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की,जिसके बाद उसे जेल का डर बता कर उससे शिकायत को कटवाने का प्रयास किया गया | जब उसने शिकायत को वापस लेने से मना कर दिया तब तहसीलदार ने अपना कमरे को बंद करवा कर  मोबाइल फोन छुड़ाते हुए उन्हें पुलिस को सौंप दिया | इस घटना के बाद जिलेभर में  तहसीलदार अनुपम  पांडे  के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश  |