95 वर्षीय पूर्व सरपंच भोलाप्रसाद पटेल का निधन,की गई शोक सभा-रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / अनूपपुर नगर से आठ कि,मी,दूर स्थित कांसा गांव के निवासी एवं ग्राम पंचायत के दो वार सरपंच रह चुके 95 वर्षीय भोलाप्रसाद पटेल का रविवार की शाम आकस्मिक निधन होने की सूचना पर जिले में उनके शुभचिंतकों एवं आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों ने गहरा शोक व्यक्त किया सोमवार की सुबह भोलाप्रसाद जी के पुत्र व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उमेश कुमार पटेल ने अपने पिता को मुखाग्नि दी इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक नरेंद्र प्रसाद पटेल एवं पुरुषोत्तम पटेल ने स्व,भोलाप्रसाद पटेल की स्मृति की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कांसा के गठन के बाद से निरंतर श्री पटेल के पिता,पत्नी,भाई के साथ हुए स्वयं भी दो बार सरपंच पद में आसीन रहकर क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई तथा पटेल समाज एवं क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के उत्थान में अपने जीवन के अंतिम पड़ाव तक विकास एवं जागरूकता उत्पन्न करने में संलग्न रहे हैं शोकसभा दौरान उपस्थित जनो ने भोलाप्रसाद पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान उनके पुत्र उमेश कुमार पटेल ने सभी का दुख के इस समय में संबल प्रदान करने पर सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया।