अनूपपुर नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बाटे हितग्राहियों को दी सहायता राशि @रिपोर्ट - मो अनीस तिगाला

अनूपपुर नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बाटे हितग्राहियों को दी सहायता राशि
@रिपोर्ट - मो अनीस तिगाला
अनूपपुर / माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनहित में चलाए जा रहे संबल योजना का हितग्राहियों को लाभान्वित पत्र दिया गया जहाँ अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत संबल योजना से नगर पालिका अध्यक्ष अंजलिका शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली पिंटू तिवारी ने लाभांवित हितग्राहियों जिनमे गोपाल शिवहरे 4 लाख अनुग्रह सहायता,रीना बसोर 2लाख अनुग्रह सहायता, ललदास 2 लाख अनुग्रह सहायता, राम गोपाल राठौर 2 लाख अनुग्रह सहायता का राशि का लाभ पत्र प्रदान किया गया |