बिना अनुमति शासकीय भूमि से काटे जा रहे थे यू केलिप्टिस के पेड़, हुई शिकायत सामने आया बड़ा मामला मामला ग्राम पंचायत थानगांव का, पुलिस कर रही लापरवाही और मनमानी

बिना अनुमति शासकीय भूमि से काटे जा रहे थे यू केलिप्टिस के पेड़, हुई शिकायत सामने आया बड़ा मामला
मामला ग्राम पंचायत थानगांव का, पुलिस कर रही लापरवाही और मनमानी
अनूपपुर। अनूपपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार लगे आरोपों एवं उनकी संदिग्ध कार्यप्रणाली को लेकर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चैकियों में की जाने वाली कार्यवाही में पारदर्शिता लाने के सख्त निर्देश दिये गये है। बावजूद इसके पुलिस अब अपनी मनमानी करते हुये अपने पद का दुरुपयोग कर पुलिस का नाम बदनाम करने में जुटी हुई है। ऐसे ही एक मामले में शासकीय भूमि में लगे यूके लिप्टिस की अवैध कटाई पर रोक लगाये जाने की शिकायत ग्राम पंचायत थानगांव द्वारा बिजुरी पुलिस से की है। जहां सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक विपीन बिहारी राय ने मौके पर निरीक्षण किया और यूके लिप्टिस से लोड़ ट्रक को थाना ले की बात कहीं और बाद में उन्हे छोड़ते हुये मामला को रफादफा कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत थानगांव के ग्राम कुदरी शासकीय भूमि में लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ की अवैध कटाई पर रोक लगाने की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसकी सूचना पर बिजुरी थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक विपीन बिहारी राय ने मौके पर पहुंच शासकीय भूमि में लगे यू.के. लिप्टिस का निरीक्षण किया गया तथा ट्रक क्रमांक यूपी 50 सीटी 0575 में यू.के. लिप्टिस की लकड़ी लोड़ पाया गया। जिसके बाद उन्होने उक्त ट्रक सहित अवैध कटाई में संलिप्त रितेश के को थाना बुलाया गया और बाद में मामले को रफादफा कर लिया गया। जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत थानगांव के ग्राम कुदरी शासकीय भूमि में लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ की अवैध कटाई पर रोक लगाने की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसकी सूचना पर बिजुरी थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक विपीन बिहारी राय ने मौके पर पहुंच शासकीय भूमि में लगे यू.के. लिप्टिस का निरीक्षण किया गया तथा ट्रक क्रमांक यूपी 50 सीटी 0575 में यू.के. लिप्टिस की लकड़ी लोड़ पाया गया। जिसके बाद उन्होने उक्त ट्रक सहित अवैध कटाई में संलिप्त रितेश के को थाना बुलाया गया और बाद में मामले को रफादफा कर लिया गया।