अनूपपुर : बगैर प्लान के रोजगार छीन लिया प्रशासन @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर : बगैर प्लान के रोजगार छीन लिया प्रशासन
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / वर्षों से छोटी-छोटी दुकानें लगाकर रोजगार चला रहे लोगो का मंडी बोर्ड व प्रशासन ने हठधर्मिता निभाते हुए उनकी दुकानों पर बुलडोजर चलाकर धारासाही कर डाला मामला अनूपपुर जिला मुख्यालय का है जहां पर पुरानी सब्जी मंडी स्थित भूमि पर ग्राम पंचायत के समय से आवंटित दुकानों को मंडी बोर्ड व प्रशासन ने यह कहते गिरवा दिया की यहाँ पर शपिंग कंपलेक्स बनाया जायेगा, यह कहते हुए उनकी दुकानों को तहस नहस कर दिया जहाँ अब लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है, लोग प्रशासन के सामने जी गिड़गिड़ते रहे लेकिन प्रशासन ने एक न सुनी और दुकानों के ऊपर बुलडोजर चलवा दिया |
बरसात तक का माँगा था समय
मंडी के दुकानदारों ने 15 दिनों पूर्व ही स्वयं अपनी-अपनी दुकानों को हटाना शुरू कर दिया था लेकिन मंडी के पास अपना खुद का कोई प्लान न होने की वजह से वह स्थान कई दिनों से ऐसा ही पड़ा रहा लोग आधी धूप आधी छांव मे अपना रोजगार चला रहे थे , और बरसात के पहले दुकान में अपनी व्यवस्था बना रहे थे कोई भी अधिकारी कर्मचारी संतुष्ट जवाब कब्जा धारियों को नहीं दे पा रहे थे इसी बीच 26 मई को एकाएक नगर पालिका, मंडी बोर्ड, व प्रशासन पहुंचकर दुकानों को धराशाई करना शुरू कर दिया, और लोग गिरगिडाते रहे लेकिन कोई सुनने को तैयार ना रहा
*मंडी के पास कोई प्लान नहीं*
कृषि उपज मंडी मैं जिस भूमि से लोगों की दुकानों को तोड़वाया गया उस भूमि पर आने वाले वर्षों तक कोई प्लान किसी चीज के निर्माण को लेकर अभी फिलहाल दिखाई नहीं पड़ रहा है, वहा पर वर्षों से काबिज दुकानदारों में यही मांग की गई कि उन्हें लिखित रूप से यह दिया जाये की जब भी यहाँ पर दुकान का निर्माण हो तो पहली प्राथमिकता के आधार पर यहां पर काबिज दुकानदारों को दुकाने दी जाये |
कलेक्टर के निर्देश पर फिर से अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) दीपशिखा भगत,तहसीलदार आदित्य द्विवेदी, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल,टीआई अनूपपुर अमर वर्मा, नगरपालिका अनूपपुर के स्वच्छता निरीक्षक डी.एन.मिश्रा, राजस्व निरीक्षक गौरव सिंह बघेल,विकास मिश्रा के साथ ही नगर पालिका,पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी,कर्मचारी भी भारी मात्रा में मौजूद थे।