अनूपपुर में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी, लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर

अनूपपुर । अनूपपुर में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी, लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर , कई गांवों का संपर्क टूटा, जिले में 2 दिन से हो रही बारिश के चलते स्टेशन रोड  मार्ग पर स्थित ओव्हरफ्लो हुआ तलाब, तेज बारिश के चलते तालाब ओव्हरफ्लो होने से सड़क पर भरा पानी ,सड़क के ऊपर से चल रहा पानी, अमलाई स्टेशन जाने में लोगो को हो रही परेशानी, शहडोल से अनूपपुर अमलाई, चचाई सहित दर्जनों गांव हुए प्रभावित, जान जोखिम में डालकर लोग सड़क में घुटनो घुटनो तक भरे पानी पर कर जाने को मजबूर ,  शहडोल अनूपपुर मार्ग में अमलाई थाने के समीप   सड़क पर 4 फुट से अधिक भरा पानी,  कई बड़े वाहन सड़क में भरे पानी मे फंसे, चचाई विधुत ताप के खोले गए 3 गेट, 
बीते 24 घंटे में जिले में 107.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज  अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 107.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 162.6, कोतमा में 82, बिजुरी में 63.8, जैतहरी में 110.2, वेंकटनगर में 145.3, पुष्पराजगढ़ में 73.2, अमरकंटक में 152 तथा बेनीबारी में 72.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।