अनूपपुर : भालूमाडा थाना अंतर्गत चली गोली @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर : भालूमाडा थाना अंतर्गत चली गोली
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर : जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत बंदूक से गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 7 जनवरी 2023 शनिवार को शाम लगभग 3:30 बजे भालूमाडा थाना अंतर्गत वार्ड नं 03 निवासी मो फैजान ने जमीनी विवाद को लेकर हमला करते हुए बंदूक से फायर किया, पूरे मामले की सूचना पाकर भालूमाडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर बंदूक की बरामदी की कार्यवाही कर रही है |