मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को दिया जा रहा जागरूक
अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ट शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधि के अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों यथा अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ में मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 31 अगस्त 2023 तक बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में प्रचार-प्रसार करने के साथ ही मतदाता से संबंधित जानकारी व सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 के संबंध में जानकारी देने के साथ ही मतदाता जागरूकता के तहत प्रत्येक मतदाता को मतदान दिवस पर आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता रथ में एलईडी के माध्यम से लघु फिल्म दिखा कर मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रक्रिया की भी मौके पर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।