अनूपपुर : महर्षि कश्यप जयंती पर गुप्ता समाज ने शहर में रथ के साथ निकाली शोभायात्रा @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर : महर्षि कश्यप जयंती पर गुप्ता समाज ने शहर में रथ के साथ निकाली शोभायात्रा
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / महर्षि कश्यप जयंती पर गुप्ता समाज ने शहर मे रथ के साथ शोभायात्रा निकाली गुप्ता समाज ने अनूपपुर में महर्षि कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर महर्षि कश्यप की तैल चित्र में...
23 सितंबर शनिवार को गुप्ता समाज ने अनूपपुर में महर्षि कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर महर्षि कश्यप की तैल चित्र में पूजा-अर्चना कर रथ के साथ शोभायात्रा नगर भर मे निकाली।
इस दौरान परंपरागत अनुसार गुप्ता समाज के वरिष्ठ लोग स्वयं रामधुनी संगीत में गा बजा रहे थे। वहीं नवयुवक डीजे धुन पर थिरकते हुए नजर आए। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि महर्षि कश्यप ऋषि की विधि-विधान के साथ समाज के वरिष्ठजनों ने पूजा पाठ किय व विभिन्न कार्यक्रमों के बाद शाम 5:00 के लगभग शोभ यात्रा निकाली गई जो अनूपपुर के स्टेशन चौक से होती हुई थाना चौराहा, बस स्टैंड, सामतपुर चौराहा से होकर गुजरी, इस दौरान गुप्ता समाज के वरिष्ठ जन पूर्व नपा उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, सतीश गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, अंकुश केसरवानी, प्रेम गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, नितिन गुप्ता, अंशुल गुप्ता, रमेश गुप्ता, किशोरी गुप्ता, रामावतार गुप्ता, नंदकुमार गुप्ता, रमेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, हिमांशु केसरवानी, आदि सैकड़ो गुप्ता परिवार के सदस्य शामिल थे