अनूपपुर : मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना के अंतर्गत जन्म से गूंगा बहरा श्रवण बधित बच्चो को मिला स्वास्थ्य लाभ 


अनूपपुर/   कलेक्टर आशीष वशिष्ठ    के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर. पी. सोनी के मार्गदर्शन में डॉ डी आर सिंह श्याम सीबीएमओ ,डॉ एस एन पिटानिया DEIM द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यरत आरबीएसके की टीम द्वारा स्क्रीनिंग कर, DEIC रेफ़र किये गये 2 बच्चों को हियरिंग एड दिए गए एवं 4 बच्चों को दिव्या एडवांस ईएनटी अस्पताल जिला भोपाल मे निःशुल्क कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी जांच वा प्राक्लन हेतू गत 26 दिसंबर  23 को  भेजा गया |

( रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला )