अनूपपुर में किसान न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस का ट्रैक्टरो से जोरदार प्रदर्शन

अनूपपुर में किसान न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस का ट्रैक्टरो से जोरदार प्रदर्शन
अनूपपुर / किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को अनूपपुर में किसान न्याय यात्रा निकाली। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर सवार हुए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त किए गए प्रभारी गुरमीत सिंह मंगू यात्रा में शामिल हुए और जोरदार प्रदर्शन किया । इस रैली को प्रशासन द्वारा एन वक्त पर अनुमति दी, इसलिए ट्रैक्टरों को शहर में प्रवेश रोकने के लिए बेरिकेड लगा दिए और मौके पर भारी संख्या मेें पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
विरोध प्रदर्शन के एक दिन पहले न्याय यात्रा के प्रभारी गुरमीत सिंह मंगू ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां था कि भले प्रशासन प्रदर्शन की अनुमति न दे लेकिन कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन करेगी|
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि सरकार अनुमति नहीं देकर विरोध रोकना चाहती थी लेकिन हम आंदोलन के लिए अडिग थे सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर लाकर किसानों ने कांग्रेस का साथ देकर किसान न्याय यात्रा को सफल बनाया है । साथ ही कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने किसानों से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद सरकार बनते ही उसे भूल गई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसान की बात करते हैं तो उन्हें आतंकवादी कहा जाता है। रोजगार की बात करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है। नफरत और द्वेष भाजपा सरकार के सिर चढ़ कर बोल रहा है। पटवारी ने कहा कि हमें प्रशासन ने रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जबकि हमने अनुमति ली थी।
*कई जगह रोकने का प्रयास*
कांग्रेस से जोरदार प्रदर्शन को प्रशासन द्वारा बैरिकेड लगाकर कई जगह रोकने का प्रयास किया गया हनुमान मंदिर सामतपुर तिराहे पर कांग्रेस व पुलिस की नोक झोंक भी हुई, वहां पर रोकने का प्रयास किया गया लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ाते आगे चले गए, प्रगतिशील होटल के आगे पुलिस ने बैरिकेड लगाकर फिर रोका जहा पर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा |ज्ञापन में लेख किया गया कि
मध्य प्रदेश की वर्तमान स्थिति से प्रदेश के सवैधानिक मुखिया होने के नाते आप भली भांति अवगत है कि प्रदेश में सभी क्षेत्रों में दयनीय स्थिति है और त्रात्रि-त्राहि मची हुई है, जो ज्वलत समस्याए वर्तमान में है उनमें किसानों की समस्याएं सबसे महत्वपूर्ण है कि भारी वर्षा, खाद बीज की कमी से किसानों की फसले खासतौर पर सोयाबीन, उड़द, धान एवं अन्य दलहन खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। सरकार द्वारा उनकी फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव से ही आज भी खरीदा जा रहा है तथा किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए गए है, बिलों को जमा न करने पर उनके बिजली के मीटर काटने से लेकर उनकी मोटर पम्प आदि जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के प्रति केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह द्वारा उन्हें आतंकवादी कह कर अपमान किया गया है जबकि पूरा देश जानता है कि श्री राहुल गांधी के पिता स्व. राजीव गांधी का बलिदान एवं उनकी दादी स्व श्रीमती इंदिरा गांधी की शहादत इस देश की सेवा करते हुए हुई है तथा उन्हीं का खून राहुल गांधी गांधी की रगो में दौड़ रहा है। भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी जी के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने से प्रदेश के लाखो लाख कांग्रेसजन आहत एवं दुखी है।