अनूपपुर मे चलती कार मे सार्ट सर्किट से लगी आग 


अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर के बीच बाजार में  चलती कार मे सार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई | प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 मई रविवार की देर शाम अनूपपुर से मजह 10 किलोमीटर दूर ग्राम बिजोड़ी निवासी प्रशांत पटेल अपनी सादी की खरीदारी के लिए अपने परिवार सहित पांच लोगों को स्विफ्ट डिजायर कार   क्र Mp 65 c 3918से लेकर अनूपपुर आया था और सभी लोग खरीदारी कर   वापस अपने घर बिजोड़ी लौट रहे थे तभी कार चालू कर मजह 100 मीटर दूर ही गए होंगे की  चलती गाड़ी मे सार्ट सर्किट होने लगी और आग की लापटे निकालनी शुरू हो गई और चंद मिनट मे गाड़ी पूरी तरह आग की लापेट मे आ गई,  और खाक हो गई | गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई |

*रहवासीय ने घर से पानी डाल कर बुझाई आग*

अनूपपुर के वार्ड नंबर 08 मे लगी गाड़ी मे आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को लोग कॉल करते रहे यहाँ तक की वार्ड के पार्षद पति गुड्डा सोनी भी मौजूद रहे लेकिन वह आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड तक को नहीं बुला पाए रहवासीय ने अपने अपने घरों से बाल्टी, डिब्बे, पम्प की पाईप से आग बुझाने का सफल प्रयास किया |