अनूपपुर मे झूलेलाल जयंती में होंगे विविध कार्यक्रम @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर मे झूलेलाल जयंती में होंगे विविध कार्यक्रम
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर मे सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल जयंती 23 मार्च गुरुवार को धूमधाम से मनाई जाएगी जिसके लिए वार्ड क्रमांक 3 सिंधी भवन में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । बताया गया की समाज के लोगों ने सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल की शिखर पूजा कर ध्वजा चढ़ायेगे उसके बाद महाआरती उतारते हुए,भगवान झूलेलाल के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी,
तुलसी जगवानी ने बताया की दोपहर 12 बजे समाज के लोग सिंधु भवन में में एकत्रित होंगे वहां दोपहर 2:00 भंडारे के बाद शाम लगभग 4:00 बजे शोभायात्रा निकलेंगे जो की गुरुद्वारे से होती हुई, स्टेशन चौक, आदर्श मार्ग होते हुए बस स्टैंड से समातपुर पहुंचेगी, सिंधी समाज द्वारा हिन्दू कैलेंडर के अनुसार भगवान झूलेलाल प्रतिवर्ष चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनायी जाती है। कहते हैं इसी दिन भगवान झूलेलाल का जन्म हुआ था।