*अनूपपुर मे मनाई गई ईद*

अनूपपुर / में ईद-उल-फितर का त्योहार आज धूमधाम से मनाया गया । दरअसल रविवार को चांद दिखने के बाद सोमवार को  जिले भर की मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की विशेष नमाज का आयोजन किया गया।

 गृह मंत्रालय भोपाल निर्देश पर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया था सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे 


 जिला मुख्यालय अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 2 में  स्थित ईदगाह में  आज सुबह 09 बजे ईद की नमाज मुस्लिम भाइयों ने अदा की, ईद को लेकर सुबह से ही मुस्लिम के बच्चे बूढ़े और नौजवान में उत्साह देखा गया  ईदगाह में सुबह 8:00 बजे से  लोगों का आना शुरू हो गया और 9:00 बजे ईद की नमाज हाफिज सलमान ने शुरू की | नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।

 *बेहतरीन रहा इंतजाम*

 अंजुमन इस्लामिया कमेटी अनूपपुर की नई कमेटी ने ईदगाह में इस बार बड़ा ही खूबसूरत इंतजाम  नमाज के लिए किया था,कमेटी के नायब सदर अब्दुल्ल हक़, सेक्रेटरी हाजी इक़बाल, खजांची  रज्जाक राठौर, मो अनीश तिगाला ने ईद के त्योहार को लेकर ईदगाह में कई दिनों से तैयारी  की जा रही थी, माकूल इंतजाम को देखकर  मुस्लिम समाज ने  अंजुमन कमेटी की  जमकर सराहना की 

 

*यह रहे मौजूद*

 ईद के अवसर पर ईदगाह पहुंचकर  सभी को भाईचारे की तरह से गले लगाते हुए नगर पालिका अनूपपुर के अध्यक्ष पति शैलेंद्र सिंह ने कहा कि  ईद का त्योहार प्रेम से रहने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि इस दिन सभी को पुरानी बातें भूलकर एकजुट होना चाहिए।  इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, बासु चटर्जी, पूर्व पार्षद  पुरुषोत्तम चौधरी आदि उपस्थित रहे जो एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।

*इनकी रही अहम् भूमिका*
 रमजान से लेकर ईद तक  अनूपपुर में नौजवानों की अहम् भूमिका रही जिनमे अकरम राठौर, मो ताज, नौशाद खान,रशीद मंसूरी नजीर खान, अनवर टेलर, अरसूल, अमन,मो अतीक, बंटी राठौर, सज्जू राठौर, अमन, सानू,  मो इजहार, मोहसिन, इजहार, पिंटू नासिर राठौर, मो तारिक, आदि की अहम् भूमिका रही |