*अनूपपुर मे वाटरपार्क में डूबने से बालक की मौत*संचालक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज की मांग* रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

*अनूपपुर मे वाटरपार्क में डूबने से बालक की मौत*संचालक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज की मांग*
रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर /कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा में नव संचालित रईस खान के वाटरपार्क में शनिवार की दोपहर कई युवकों के साथ आए एक नाबालिक की वाटरपार्क के तालाब में डूबने से गंभीर होने पर जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मौत हो गई घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल एवं जिला अस्पताल पहुंचकर कार्यवाही करने में जुटी हुई है वही वाटरपार्क को सील किए जाने की जानकारी भी मिली है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर स्थल पर अनूपपुर निवासी मो.रईस खान द्वारा नियम विरुद्ध वाटरपार्क का निर्माण कर कुछ दिनों पूर्व ही प्रारंभ किया गया है जिसमें शनिवार की दोपहर बुढार से कुछ युवक घूमने तथा नहाने आए रहे जिसमें से एक 17 वर्षीय युवक शुभम प्रजापति पिता शिवप्रसाद प्रजापति वाटरपार्क के अंदर स्थित तालाब में नहाते समय डूब गया जिसे अन्य साथियों द्वारा 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर ड्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराने पर उसे मृत घोषित किया गया तथा घटना की सूचना जिला अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर अस्पताल पुलिस मृतक की परिजनों एवं अन्य गवाहो के समक्ष शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,की कार्रवाही कराई है वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ घटनास्थल एवं जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी संकलित कर कार्यवाही में जुटी है|
*सुरक्षा के नहीं थी कोई व्यवस्था*
लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर नवनिर्मित सर रिसोर्ट एवं फन सिटी मे सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं है, रिसोर्ट एवं फन सिटी के संचालक रईस खान द्वारा आधे अधूरे निर्माण किए गए वाटर पार्क को लोगों की जान को जोखिम मे डालकर पैसे कमाने के चक्कर में उसे चालू कर दिया गया जिसका खामियाजा 17 वर्षीय शुभम प्रजापति को अपनी जान गवानी पड़ी |
*वाटर पार्क को सील करने की कार्यवाही*
नियम कानून को दरकिनार कर निर्माण कराए गए वाटर पार्क में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है, जिसकी वजह से आज एक बालक की जान चली गई कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि वाटर पार्क के संचालक के लापरवाही की वजह से युवक की जान गई है, प्रथम दृश्या मामला अपराधिक होने की वजह से वाटरपार्क को शील कर दिया गया है।
*अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग*
सर रिजॉर्ट एवं फन सिटी के संचालक रईस खान के विरुद्ध विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लापरवाही पूर्वक वाटर पार्क संचालित करने को लेकर आज हुई घटना पर जिला प्रशासन से अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है, इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन ने कहा है कि जैसे ही पीएम रिपोर्ट आती है तत्काल ही संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी |