*अनूपपुर मे 13 भाजपा मण्डल अध्यक्ष घोषित*

अनूपपुर / भाजपा संगठनात्मक चुनाव में मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधियों की घोषणा की शुरुआत पहले हीं हो चुकी है। अनूपपुर जिले मे भी के 16 मंडलों में से 13 में मंडल अध्यक्ष घोषित कर दिए गए। इनमें से 02 को दोबारा मौका दिया गया है। जारी की गई 13 मंडल अध्यक्षों में से 2 को रिपीट किया गया है, 03 में घोषणा बाकी है। प्राप्त जानकारी अनुसार  भारतीय जनता पार्टी म. प्र. के निर्वाचन अधिकारी मान, विवेक शेजलवकर जी के अनुमोदन व अनूपपुर के पर्यवेक्षक मान, भगत नेताम जी की सहमति के उपरांत भाजपा जिला अनूपपुर में निर्धारित मापदंडों के आधार पर संपन्न हुई मंडल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत 13 मंडल अध्यक्ष घोषित किया गया है जिसमे अनूपपुर ग्रामीण मे पुनः राजानारायण सोनी उर्फ़ फुग्गू को व कोतमा मे पुष्पेंद्र जैन को उनके बेहतर कार्यकल की वजह से पुनः मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है |