अनूपपुर : मॉक ड्रिल कर मतगणना की तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप  

 

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सशक्त सुरक्षा के बीच सम्पन्न होगा मतगणना कार्य 

 

अनूपपुर 03 जून 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने मतगणना केन्द्र तथा सुरक्षा से संबंधित विभिन्न तैयारी का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय सहित सर्व संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत विगत 19 अप्रैल को हुए मतदान की मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में बनाए गए विधानसभावार मतगणना कक्षों में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में मतगणना की मॉक ड्रिल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।  

      जिले के कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग कक्षों में 14-14 टेबलों में होगी। इसके लिए विधानसभावार गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर की तैनातगी रहेगी। मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए गए दायित्वों का पूर्वाभ्यास कराया गया। मतगणना कार्य हेतु लगभग 700 मतगणना कार्मिकों एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई गई है।     

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने बताया कि मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। त्रिस्तरीय चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना स्थल पर तैनात शासकीय सेवकों, मीडिया कार्मिकों तथा अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के वाहन की पार्किंग की पृथक-पृथक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित गेट क्रमांक 01 से मतगणना कार्मिक, मीडिया कर्मियों के प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। वहीं गेट क्रमांक 02 से अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ता प्रवेश पा सकेंगे। सभी के पास निर्धारित प्राधिकार पत्र/परिचय पत्र होना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य स्थल पर मोबाइल व व्यसन सामग्री बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।   

 

शहडोल संसदीय क्षेत्र के मतगणना कार्य की विधानसभावार जानकारी  

 

अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र कोतमा के 202 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 15 राउंड में पूरी होगी। वहीं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के 224 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 16 राउंड में व पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 273 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। इसी प्रकार शहडोल जिले के विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर के 301 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र जैतपुर के 315 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। उमरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ के 271 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र मानपुर के 314 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 23 राउंड में पूरी होगी। इसी प्रकार कटनी जिले के विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के 299 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी। 

 

       शहडोल संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों के 2199 मतदान केन्द्रों की मतगणना को सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है। 4 जून की सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती होगी। उसके पश्चात् प्रातः 8ः30 बजे से ईवीएम की मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। जो अंतिम परिणाम मिलने तक लगातार जारी रहेगा। प्रत्येक चक्र की गणना पूरी होने के बाद रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा हस्ताक्षर के बाद इसे इनकोर पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज किया जाएगा। इसके बाद कोई भी व्यक्ति निर्वाचन आयोग की वेबसाइट तथा एप पर परिणाम देख सकेगा। मीडिया सेन्टर में भी प्रत्येक चक्र के परिणाम विधानसभावार प्रदर्शित किए जाएंगे। मतगणना केन्द्र में केवल वैध प्रवेश पत्रधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। 

 

प्रेक्षक रहेंगे मौजूद

 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिनके निगरानी में मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा। 4 जून को प्रातः 7 बजे मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम प्रेक्षक/अभ्यर्थियों या अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जाएगा।  

 

स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम को ले जाने दल की रहेगी तैनातगी

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम ले जाने के लिए पृथक से दल तैनात किया गया है। अधिकारियों की निगरानी में ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कक्ष तक जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं।  

 

आयोग की वेबसाइट और एप पर मिलेंगे चुनाव परिणाम

 

लोकसभा निर्वाचन 2024, शहडोल संसदीय क्षेत्र की मतगणना दिवस के दिन प्रत्येक चक्र के परिणाम प्रदर्शित किये जायेंगे। सबसे पहले प्रातः 8 बजे से डाकमत पत्र की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। लोकसभा निर्वाचन मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा वेबसाइट ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। 

 

मतगणना स्थल में रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

 

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून 2024 को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में प्रातः 08ः00 बजे से प्रारंभ की जाएगी। जिस हेतु मतगणना में लगाये गये शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ता का प्रवेश प्रातः 06ः00 बजे से प्रारंभ हो जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना प्रांगणों में अनाधिकृत व्यक्तियों के अंदर प्रवेश को रोकने के लिये त्रिस्तरीय घेरा बंदी स्थापित किये जाने के निर्देश हैं। जिसके तहत प्रथम सुरक्षा घेरा 100 मीटर की परिधि के आस-पास होगा, जो पैदल मार्ग के रूप में निर्धारित किया जायेगा। इस परिधि के अंदर किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। ईसीआई द्वारा जारी प्रमाण पत्रित अधिकार पत्र के बिना या संबंधित डीईओ/आरओ/एआरओ द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड के बिना किसी भी व्यक्ति को प्राथमिक सुरक्षा घेरा के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। द्वितीय स्तर एवं मध्य घेरा मतगणना परिसर के गेट पर रहेगा यह मानव युक्त होगा। यहां पर राज्य सशस्त्र पुलिस द्वारा व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति के पूर्व यह सुनिश्चित की जाएगी कि कोई भी निषिद्ध व्यक्ति प्रवेश न करे। यहां पर राज्य पुलिस कर्मियों द्वारा घेरा बंदी कर उचित तलाशी ली जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति माचिस, हथियार और अन्य ज्वलनशील वस्तुएं अंदर न ले जा सके। उक्त तलाशी केवल राज्य पुलिस बल के जवानों द्वारा की जायेगी। महिलाओं की तलाशी केवल महिला पुलिस कर्मियों द्वारा की जायेगी। तीसरा स्तर और सबसे भीतरी घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर होगा। यह मानवयुक्त होगा। केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) द्वारा इस स्तर पर यह उचित तलाशी की जाएगी कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई व्यक्ति मोबाईल फोन और अन्य प्रतिबंधित सामान मतगणना हॉल के अंदर न ले जा सके। 

 

मतगणना परिणाम प्रोजेक्टर के माध्यम से तीन स्थानों पर किए जायेंगे प्रदर्शित

 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का मतगणना परिणाम अनुपपुर नगर के निर्धारित तीन स्थल इंदिरा तिराहा अनूपपुर, रेलवे स्टेशन अनूपपुर एवं बस स्टैंड अनूपपुर में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रात 7ः00 बजे से दिखाया जाएगा।