अनूपपुर यातायात पुलिस की इंट्री वसूली से वाहन चालकों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी पर वाहन चढ़ा देने की धमकी @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर यातायात पुलिस की इंट्री वसूली से वाहन चालकों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी पर वाहन चढ़ा देने की धमकी
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / भोपाल से डारेक्ट पोस्टिंग करा कर जबसे अनूपपुर मे आई यातायात प्रभारी ज्योति दूबे ने यातायात की कमान संभाली है तब से अनूपपुर की यातायात व्यवस्था बे पटरी हो गई है, अनूपपुर यातायात विभाग की अवैध इंट्री वसूली के चक्कर मे वाहनों चालकों के हौंसले इतने बुलंद है की अब वह यातायात पुलिस कर्मी पर ही वाहन चढ़ा देने की धमकी खुलेआम दे रहे हैं मामला जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक तिराहे का है जहाँ पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर के हाईवा क्र mp 65 है 0445 के वाहन चालक संदीप सिंह ने शराब के नशे मे मदहोश होकर वाहन चलाते हुए नो इंट्री जोन मे घुस गए, और उसके बाद जब यातायात के एक सहायक उप निरीक्षक ने उसे पड़कर विभाग के हवाले किया तो, वह उस पर गाड़ी चढ़ा कर कुचलना का हंगामा करने लगा |
*हुआ चिकित्सा परीक्षण*
नशेड़ी वाहन चालक को पड़कर पहले तो मौके पर ही यातायात विभाग द्वारा उसके शराब पीने की पुष्टि करने की कोशिश की जब वह यातायात विभाग का सहयोग नहीं किया तो, उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया |
अस्पताल में भी किया हंगामा
यातायात विभाग द्वारा मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लेकर पहुंचे वाहन चालक संदीप सिंह ने जिला चिकित्सालय में भी मीडिया कर्मी के कैमरे के सामने शराब पीने की बात को स्वीकार करते हुए ड्यूटी पर तैनात यातायात के कर्मी पर वहां चढ़ा देने की धमकी देते हुए नजर आया |
आए दिन हो रहे हादसे
यातायात विभाग की लापरवाही की वजह से इन दोनों अनूपपुर जिले में लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही है आए दिन सडक दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, लोगो की जान जा रही है, जिम्मेदार यातायात विभाग वाहनों की जांच के नाम पर कभी हाईवे पर तो, कभी अनूपपुर - अमरकंटक मार्ग मे अवैध एंट्री वसूली करते हुए देख जा सकता है, और जब पॉइंट पर यातायात कर्मियों की ना रहने की बात जब यातायात प्रभारी मैडम जी से कही जाती है तो बल की कमी का होना बता कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली जाती है, इन्हीं की लापरवाही की वजह से आज ऐसे धमकियां पुलिस कर्मियों को सुननी पड़ रही है |
इनका कहना है
वाहन को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है |
श्रीमती ज्योति दुबे
यातायात प्रभारी अनूपपुर