अनूपपुर यातायात विभाग बेलगाम दौड़ रहे वाहनों पर नहीं लगा पा रहा रोक, फिर हुई एक बड़ी दुर्घटना

@रिपोर्ट - अनीश तिगाला 


अनूपपुर / सड़क सुरक्षा का जिम्मेदार यातायात विभाग इन दिनों लापरवाह बना हुआ है जिसका आलम यह है कि जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं  बढ़ रही है, अनूपपुर जिला मुख्यालय के पास ही चंद घंटो में एक के बाद एक  सड़क दुर्घटनाएं  हो रही है, रविवार  को जहाँ ग्राम पसला के पास  जहां सवारी ऑटो दोबारा माल भरकर यात्रियों सहित पलट गया जिसमे चलो गंभीर रूप से घायल हो गए, तो देर रात होते-होते  इसी सड़क मार्ग पर ग्राम पसला में  एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ढाबे में जा घुसा जिसमे कई लोग घायल हो गए | 

*ढाबा में घुसा ट्रक ड्राइवर सहित चार घायल*

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत एन,एच, 43 में पसला गांव में स्थित ननका ढाबा में सोमवार की दरमियानी रात दो बजे के रेत खाली कर जा रहा एक डंफर ढाबा में घुस गया जिससे चालक सहित चार लोगों को गंभीर चोट आने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है।
 इस संबंध में बताया गया कि ट्रक एमपी 18जेडबी1364 जो पसला में रेत खाली कर कोलमी रेत देने जा रहा था तभी रात में 2:00 बजे  मुख्य मार्ग पर स्थित ननका ढाबा में अनियंत्रित होकर घुस गया जिससे ढाबा की दीवाल से जाकर टकरा गई जिससे चालक 40 वर्षीय चालक कोमल सिंह पिता नानसाह सिंह निवासी वीजापुरी क्रमांक 2 थाना करनपठार,24 वर्षीय अमर बहादुर पिता छोटेलाल सिंह निवासी जरही थाना करनपठार के साथ होटल में खाना खा रहे 45 वर्षीय यूनुस पिता सलीम खान निवासी कोतमा तथा होटल में चौकीदारी कर रहे 45 वर्षीय बालकरन पिता समनू कोल घायल हुए जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।