अनूपपुर यातायात  विभाग मे कोई बाईक में तो कोई कार में बैठकर कर रहा है कर्तव्य का पालन


@रिपोर्ट - अनीश तिगाला 

अनूपपुर। कहते हैं जब पुलिस विभाग में नियुक्ति होती है तो देशभक्ती और जन सेवा का ऐसा पाठ पढ़ाया जाता है कि वह पाताल में हो या हवा में धरती में हो या आसमान में कहीं भी बैठकर कानून का राज स्थापित करने में महारत हासिल हो जाती है। ऐसा ही कुछ आध्यात्मिक शक्ति से लवरेज अनूपपुर जिला यातायात पुलिस के दो आरक्षकों का परिचय हम आपसे कराते है उसमें से एक मोटरसाइकिल में और दूसरा कार में बैठकर अपनी ड्यूटी कुछ इस तरीके से पूरी कर रहे है जैसे उन्हें पुलिस ट्रेनिंग में दिया गया है शायद इसी गुण का परिचय देते हुए नजर आ रहे हैं हालांकि जिला प्रशासन और यातायात विभाग में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद जिले के यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कई कदम उठाने का दवा तो किया और शायद इन्हीं हवा में धरती में पाताल और आसमान में बैठकर कानून का राज स्थापित करने वाले कर्मचारियों के दम पर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में किए गए निर्णय को जमीन में उतारने का सपना जिला यातायात प्रभारी ने देखा होगा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के उपरांत अनूपपुर जिला के सड़कों के जिन स्थानों को दुर्घटना के लिए ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया था उसमें शामिल जिला मुख्यालय के रेलवे अंडर ब्रिज और अमरकंटक तिराहा में सेवारत इन दो आरक्षको में से पहले मोटरसाइकिल में मोबाइल चलाते तैनात यह कर्मचारी आरक्षक दिलीप सिंह है तो दूसरी तरफ अमरकंटक तिराहे में तैनात आरक्षक घनश्याम सिंह परस्ते मोबाइल के माध्यम से सुचारू रूप से संचालित करने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं  अब ऐसे होनहार आरक्षकों के दम पर यह कैसे उम्मीद की जा सकती है कि सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में दुर्घटना को कम करने के लिए बताए गए उपायो को वह जमीनी हकीकत में कैसे उतारेगें। हालांकि देशभक्ति जन सेवा के जज्बे की बात की जाए तो पाताल से भी खोद कर आपराधियों को पकड़ कर लाने का दम भरने वाली मध्य प्रदेश पुलिस जिनके ऊपर जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप में संचालित करने की जिम्मेदारी है ऐसे होनहार कर्मचारियों के मत्थे अनूपपुर की यातायात व्यवस्था छोड़कर जिला यातायात प्रभारी जो विभाग में पीएचक्ंयू वाली मैडम के नाम से प्रख्यात है लगता है वो चैन की निद्रा में सो रही है यह हम नही लिख रहे है बल्कि जिस निर्भीकता से जिला यातायात पुलिस के ये दो कर्मचारी जिस चैन और निर्भीकता से मोबाइल चला कर अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं उनकी निर्भीकता ही बता रही है कि में विभाग में सब कुछ फील गुड है।