अनूपपुर : युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर युवक की मौत

अनूपपुर : युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर युवक की मौत
अनूपपुर / थाना भालूमाड़ा अंतर्गत पयारी नंबर 2 के ग्राम के मुरधोवा भरवा देव ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने पयारी नंबर 2 निवासी अभिषेक पाठक उम्र 24 को टक्कर मार दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया घटना की जानकारी लगते ही भालूमाडा पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची है|