अनूपपुर : युवा दिवस पर स्वस्थ शरीर एवं मन के लिए किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार

 

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

 

कलेक्टर, एसपी समेत बच्चों, युवाओं एवं आमजनों ने युवा दिवस पर किया सामूहिक सूर्य नमस्कार

     

अनूपपुर 12 जनवरी 2023/ स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। जिला स्तरीय युवा दिवस कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर प्रांगण में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवाँर, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती अंजुलिका सिंह, नगरपालिका अनूपपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी, जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त व डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया, जिला षिक्षा अधिकारी श्री टी.आर. आर्मो, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट, पुलिस जवान, शिक्षक समेत जनप्रतिनिधियों, गणमान्य जनों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। 

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आकाशवाणी के पल-प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार योग गतिविधियां की गईं। आकाशवाणी केन्द्र द्वारा प्रसारित संदेश के अनुसार उपस्थित सभी लोगों ने कतारबद्ध होकर सूर्य नमस्कार प्रार्थना की मुद्रा से प्रारम्भ की। तत्पश्‍चात सूर्य नमस्कार के 12 आसनों के तीन चक्र प्रतिभागियों द्वारा किए गए। तत्पश्‍चात प्राणायाम अनुलोम-विलोम का अभ्यास भी कराया गया। जिसके अनुसार भस्त्रिका प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम प्रतिभागियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रगीत वन्देमातरम् एवं मध्यप्रदेश गान का गायन हुआ। तत्पश्‍चात् स्वामी विवेकानंद जी के संदेश का प्रसारण हुआ। तत्पश्‍चात् प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के संदेश का प्रसारण किया गया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया। 

इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के संदेश प्रेरणादायी हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य दिनचर्या के लिए योग महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में अब योग की विधा को अपनाया है। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में नियमित योगासन प्राणायाम तथा खेलकूद की गतिविधियों को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद महान पुरुष और प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने कहा था कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही नियमित योगासन करने की अपील की।  

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने कहा कि स्वास्थ्य, समृद्धि और उन्नति के लिए योग जरूरी है। उन्होंने कहा कि बूंद-बूंद से जैसे घड़ा भरता है, वैसे ही नियमित योगाभ्यास से शारीरिक स्वास्थ्य में लाभ प्राप्त होता है।