राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम का आंगनबाड़ी तथा स्कूलों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए-कलेक्टर

राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम का आंगनबाड़ी तथा स्कूलों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए-कलेक्टर
अनूपपुर I राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम का क्रियान्वयन परिणाममूलक किया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग से आपसी समन्वय रहे, जिससे आंगनबाड़ी व स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण निर्धारित दिवस पर सुनिश्चित हो। आंगनबाड़ी तथा स्कूलों में दर्ज सभी बच्चे की उपस्थिति स्वास्थ्य परीक्षण दिनांक को सुनिश्चित करने के लिए स्कूली अमले को ताकीद किया जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए दिए। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जनजातीय कार्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम का माइक्रो प्लान विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की मॉनीटरिंग संस्था प्रमुखों को सुनिश्चित करने तथा साप्ताहिक रिव्यू के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार, जांच आदि के संबंध में बताया। बैठक में बताया गया कि 12 सितम्बर को स्कूली बच्चों को कृमिनाशक दवा का वितरण किया जाएगा। जिसके संबंध में कलेक्टर ने सभी संकुल स्तर पर कृमिनाशक दवा उपलब्ध कराने तथा दवाई के सेवन के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को मैदानी क्षेत्र का भ्रमण कर 12 सितम्बर को कृमिनाशक दवा के वितरण तथा सेवन से संबंधित जानकारी की मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने वृद्धाश्रम सीतापुर तथा हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण की मासिक कार्ययोजना बनाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा फालोअप लेने के संबंध में निर्देश दिए गए।