अनूपपुर : राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने बैठक संपन्न

अनूपपुर : राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने बैठक संपन्न
अनूपपुर / कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 क्टूबर को शहड़ोल के ब्यौहारी आने वाले हैं। जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही बताया जा रहा है कि जन आक्रोश रैली के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की आगामी दौरे को लेकर पूरे विंध्य क्षेत्र में जोरदार तैयारी कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस जिला प्रभारीयों को जिले में भेज कर उनके कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित कराने की तैयारी तैयारियां की जा रही है, अनूपपुर जिले मे भी कांग्रेस अपनी तैयारी में जुट चुकी है और उनके दौरे से पहले तैयारी को पुख्ता कर लेना चाह रही है। क्योंकि राहुल गांधी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। राहुल गांधी के कार्यक्रम में अनूपपुर से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सम्मिलित कराने को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन मे 8 अक्टूबर को कांग्रेस जिला प्रभारी राजेंद्र मिश्रा के मुख्य अतिथि में, व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई, जिसमें
विशाल सभा के लिए पुष्पराजगढ़, कोतमा विधायक जी को सभा को सफल करने की जिम्मेदारी दी गई |
बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले आठ अगस्त को ही शहडोल के ब्यौहारी में दौरा करने वाले थे। लेकिन फिर कुछ कारण बस उनके इस दौरे को स्थगित कर दिया गया था और अब एक बार फिर से शहडोल जिले के ब्यौहारी में ही राहुल गांधी का आगमन होने जा रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस भी जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर चौहान, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, विश्वनाथ सिंह, लक्ष्मण राव, दीपक पांडे, राजेश द्विवेदी, रियाज खान, अखिलेश सिंह, राम सजीवन गौतम, मनीष भोजवानी, गुड्डा सोनी, अजय दास , नजीर अहमद आदि उपस्थित रहे |