अनूपपुर वाटर पार्क को पुलिस ने किया देर शाम किया सील

अनूपपुर वाटर पार्क को पुलिस ने किया देर शाम किया सील
अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर से 10 किलो मीटर दूर नियम विरुद्ध संचालित सर रिसोर्ट एंड फन सिटी की जानबूझकर लापरवाही पूर्वक संचालित करने के कारण कल 11 मई 2024 को हुई एक मासूम की मौत के बाद अनूपपुर कोतवाली पुलिस दावरा इस अपराध मे प्रथम दृष्टया वाटर पार्क संचालक मो रहीश खान की लापरवाही मानते हुए वाटर पार्क को कल देर शाम सील कर दिया गया है |
*03 घंटे पूछताछ*
लोगो की जान को जोखिम मे डाल कर अनाप-सनाप पैसे कमाने की फिराक में बगैर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के वाटर पार्क को शुरू करने के आरोपित मो रहीश खान को कोतवाली पुलिस पकड़ कर थाने लाई जहाँ पर लगभग 3 घंटे तक वाटर पार्क से सम्बंधित दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की गई |