अनूपपुर विधानसभा की चुनाव प्रभारी बनी मंजू मिश्रा, सह प्रभारी चंदा राठौर

अनूपपुर विधानसभा की चुनाव प्रभारी बनी मंजू मिश्रा, सह प्रभारी चंदा राठौर
अनूपपुर / विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार महिला विंग टीम ने बड़ी तेजी के साथ संभाल रखा है, डोर टू डोर महिला कांग्रेस नेत्री कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह के लिए जनसंपर्क कर रही है जिन्हें जनता का जबरदस्त आशीर्वाद भी मिल रहा है, इसी बीच कांग्रेस जिला अध्यक्ष व अनूपपुर विधानसभा के प्रत्याशी रमेश सिंह ने कांग्रेस महिला विंग की चुनाव प्रभारी श्रीमती मंजू मिश्रा, व सह प्रभारी श्रीमती चंद राठौर को नियुक्त किया है, जारी नियुक्ति पत्र में लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार, पुष्पराजगढ़ विधायक आदरणीय श्री फुंदेलाल सिंह मार्कों एवं कोतमा विधायक आदरणीय श्री सुनील सराफ जी की सहमति से तथा अनूपपुर जिला कांग्रेस प्रभारी आदरणीय श्री राजेन्द्र मिश्रा जी के निर्देशन पर अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 में महिला बिंग चुनाव प्रभारी श्रीमती मंजू मिश्रा जी एवं सह प्रभारी श्रीमती चंदा राठौर जी को नियुक्त किया जाता है।
आशा है आप आदरणीय सोनिया जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी की भावनानुसार पार्टी की मजबूती के लिए सक्रियता से कार्य करेंगे।