*अनूपपुर व्यापारी संघ के  पूर्व अध्यक्ष  की दुकान पर तनाव की स्थिति*

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

अनूपपुर।  आज  देर  शाम  अनूपपुर व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष  राकेश गौतम के विरुद्ध वार्ड क्रमांक 6 के नागरिकों ने  जबरदस्त आक्रोश दिखाते हुए धक्का-मुक्की कर इन्हें कोतवाली अनूपपुर तक  ले आये  सूत्र बताते हैं  कि आज  15 फ़रवरी को अनूपपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 6 में हुई है आत्महत्या मामले के  पूर्व  में अनूपपुर व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश गौतम द्वारा  मृतक व अन्य व्यक्तियों के मध्य समझौता  कराया  जा रहा  था जहाँ पर आज  सुबह  युवक  ने फांसी लगा ली, जिससे मृतक के परिजन  व रिश्तेदार व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष पर भड़क उठे, बताया  जाता है की  कोतवाली थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 6 में निवास करने वाले 20 वर्षीय युवक को झूठे मामले में फंसा कर मारपीट किये जाने से प्रताड़ित होते हुये शिकायत कोतवाली अनूपपुर सहित आजाक थाना, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल से करते हुये न्याय नही मिलने पर आत्महत्या कर लेने की चेतावनी भी दी थी। लेकिन 4 माह बाद भी न्याय नही मिलने पर युवक ने 15 फरवरी की दोपहर अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने फांसी से उतारते हुये जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार करते हुये पहले आरोपितों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग की। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अमर वर्मा ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाईश देते हुये आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का आश्वासन के बाद शाम को पोस्टमार्टम किया गया। अगर समय रहते हुए पुलिस कार्रवाई करती तो शायद युवक को अपनी जान नहीं गवानी पड़ती,