अनूपपुर शहर मे नो इंट्री के समय मे बदलाव की मांग @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर शहर मे नो इंट्री के समय मे बदलाव की मांग
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / जिला मुख्यालय में पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस के पास बल होने के बावजूद नगर के इकलौते मुख्य मार्ग तथा आसपास की अन्य सड़कों में होने वाले हादसों को रोकने में यातायात पुलिस विभाग पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। नगर के मुख्य मार्ग में विभिन्न स्थानों में सड़क के ऊपर वाहनों को खड़ा करने से एक ओर जहां पुलिस नहीं रोक पा रही है। सड़कों पर दौडऩे वाले तेज रफ्तार हैवी वाहनों के ऊपर भी पुलिस विभाग का किसी प्रकार का कंट्रोल नहीं है। जो लगातार हो रहे सड़क हादसों की मुख्य वजह बन चुका है। बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से जिला मुख्यालय अनूपपुर मे शहर के अंदर भारी वाहनो से लगातार हो रही घटना दुर्घटना के बाद, जिला कलेक्टर से आम जन ने मांग की है कि शहर के अंदर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों के समय में परिवर्तन कर इसे रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक किए जाने की मांग की है |
*लगातार हो रही घटना*
भारी बहनों की वजह से हो रही लगातार घटना दुर्घटना पर नागरिकों ने चिंता जाहिर कर बताया कि जिला मुख्यालय के मुख्य सड़कों पर रात्रि 8:00 बजे से कुछ प्रकार के भारी वाहन नगर के अंदर से प्रवेश करना शुरू हो जाते थे जिसकी वजह से आग जल में खतरा बना रहता है, मुख्य मार्ग पर भारी भीड़-भाड़ के स्थान पर भी यह भारी वाहन तेज गति से आवा जाहि करते है, कुछ दिनों पूर्व अमरकंटक तिराहे मे मोटर सायक़ल सवार दो लोगों को भारी वाहन ने रोंगटे हुए उन्हें कुचल दिया था जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी,
*यातायात विभाग का नियंत्रण नहीं*
इन दिनों देखा जा रहा है कि नो एंट्री के खुलने के समय पूर्व में जो यातायात विभाग की भारी वाहनों को शहर के अंदर से निकलवाने की जो बेहतरीन व्यवस्था थी वह व्यवस्था अब पी एच क्यू वाली मैडम की आने के बाद से यातायात विभाग में नहीं दिखाई दे रही है, नो एंट्री खुलते ही भारी वाहनों को ले जाने की होड़ मची लगी रहती है, शहर के अंदर भारी वहनों की अनियंत्रित गति, बेतरकीब सड़को मे कही भी खड़े वाहन, जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में चंद्र मिनट में लग रहे जाम, वाहन चालकों दवारा यातायात नियमों का खुल्लम खुल्ला अवहेलना करना ओवरलोड की वजह से खराब होती सड़के, यातायात विभाग की चल रही अवैध वसूली आदि से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले का यातायात थाना पीएचक्यू वाली मैडम के नेतृत्व में किस तरह से चल रहा है |