अनूपपुर : सडक दुर्घटना में बड़ा हादसा होते-होते बचा

अनूपपुर : सडक दुर्घटना में बड़ा हादसा होते-होते बचा
अनूपपुर /अमरकंटक- अनूपपुर मार्ग में कोतवालीथाना अंतर्गत ग्राम बैरी बांध के पास गिट्टी से लोड मेटाडोर एक टीपी कई ट्रिप ढोने के चक्कर मे तेज गति से चालक की लापरवाही की वजह से पलट गया , जहाँ एक बिजली के खम्बे की वजह से बड़ा हादसा करते करते बचा | सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर अमरकंटक मार्ग में बैरी बांध के पास मेटाडोर क्रमांक एमपी 65Ga 2551 जो की ग्राम अवडेरा से क्रेशर से गिट्टी लोड करके अनूपपुर की ओर तेज गति से आ रहा था तभी सामने से एक वाहन आ रहा था जहाँ वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खम्बे मे जा टकराया जहाँ पर बैरीबांध निवासी दादूराम राठौर के घर के अंदर घुसने से बचा गया |