अनूपपुर : सावन मेगा ट्रेड बड़ी सड़क दुर्घटना को दे सकता है अंजाम

अनूपपुर : सावन मेगा ट्रेड बड़ी सड़क दुर्घटना को दे सकता है अंजाम
अनूपपुर / जिला मुख्यालय पर स्थित अंडर ब्रिज के पास लगे सावन महा उत्सव मेगा ट्रेड जो की बड़ी सडक सड़क दुर्घटना को अंजाम दे सकता है, इस मेगा ट्रेड के पास पार्किंग ना होने की वजह से गाड़िया को मुख्य सड़क पर पार्क किया जा रहा है मुख्य सड़क पर गाड़ियों के पार्किंग की वजह से आम जन तो परेशान है, वही डर भी इस बात का है की किसी दिन इस सड़क पर कोई बड़ा हादसा न हो जाये |
*गेट मे इंट्री सड़क पर पार्किंग*
सावन मेगा ट्रेड के आयोजक द्वारा ग्राहकों से वहां पर आने की एंट्री फीस तो ली जा रही है लेकिन वाहनों की पार्किंग के लिए कोई अच्छी व्यवस्था नहीं की गई है, वहा पर चार पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था ठीक ना होने की वजह से वहां पर आने वाले उपभोक्ता सड़कों पर ही वाहन खड़े कर मेगा ट्रेड के अंदर जा रहे हैं, सडक पर वाहन पार्किंग की वजह से वहा से निकलने वाले अन्य वाहनों को साइड देने की दिक्कते आ रही है,इन्ही दिक्कतों की वजह से किसी दिन बड़ी सडक दुर्घटना न हो जाये इसके पहले ही यातायात विभाग को इस मामले मे संज्ञान लेकर उन्हें बड़ी सडक दुर्घटना से रोकने की कोशिस पूर्व मे ही कर लेनी चाहिए |