अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग  का बुरा हाल
नर्सों ने बच्चा देने के बदले दो हजार रुपए की मांग की

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला


अनूपपुर / जिले में स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहाल है  जब से  एससी राय को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कॉमन दी गई है तब  से जिले मे स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार जबरदस्त हावी हुआ,  इसकी बानगी अनूपपुर जिले  के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिली है। यहां डिलीवरी के बाद जब परिजनों ने नवजात शिशु को मांगा तो नर्सों ने बच्चा देने के बदले दो हजार रुपए की मांग की। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। और अधिकारी, नोटिस जारी कर जांच की बात  कहकर मामले को दबाने में लगे  हुए  है, 

एक ओर जहां सरकार मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अनूपपुर जिले के अस्पतालो में नर्स डिलीवरी के नाम पर लोगों से पैसों की मांग कर रहे हैं। ऐसा ही मामला  जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा से सामने आया है। डुंगरिया गांव की रहने वाली सुषमा सिंह नामक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार को कोतमा अस्पताल लाया गया, जहां प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद जब परिजनों ने बच्चे को मांगा तो ड्यूटी में तैनात दो नर्सों ने परिजनों से 2 हजार रुपये की मांग की। नर्सों ने कहा कि पहले पैसा दो, फिर बच्चा देंगे, जिससे वहां मौजूद अज्ञात शख्स ने उनकी करतूत को कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जिले मे स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल

सरकार भले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर हो, मगर अनूपपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के लापरवाही से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिले के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के जहाँ ताले नहीं खुलते, वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय-समय पर निरीक्षण ना होने की वजह से, डॉक्टर, नर्स, नदारद रहती हैं