अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग का कैंसर जागरूकता कार्यक्रम रहा औपचारिकता पूर्ण @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग का कैंसर जागरूकता कार्यक्रम रहा औपचारिकता पूर्ण
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / जिला चिकित्सालय अनूपपुर में गत शनिवार 4 फरवरी को कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जहाँ इस कार्यक्रम को आम जन के बीच आयोजित किया जाना था वही जिला चिकित्सालय अनूपपुर के बंद हाल में स्टाफ नर्सों, व नर्सिंग की छात्राओं के मध्य आयोजित कर औपचारिकता कर ली गई जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय, सिविल सर्जन डाॅ. एस.आर परस्ते, डाॅ. आर.पी. सोनी डी एच ओ 1, डॉक्टर एन पी माझी , एवं एनसीडी नोडल अधिकारी डॉक्टर एसआरपी द्विवेदी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे |