*अनूपपुर : हॉस्टल वाडन की बीमार बच्चियों के इलाज कराने मे लापरवाही*

*अनूपपुर : हॉस्टल वाडन की बीमार बच्चियों के इलाज कराने मे लापरवाही*
अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर के एस टी जूनियर हॉस्टल मे बीमार बच्चों के इलाज में देरी करने की लापरवाही का मामला सामने आया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर की देर शाम एस टी जूनियर गल्स हॉस्टल की वहां रह करके पढ़ाई करने वाली पांच बच्चियों अचानक बीमार पड़ गई, जिसकी जानकारी शाम को ही वार्डन रेखा मरावी हो जाने के बावजूद उसने बीमार बच्चियों के तत्काल उपचार कराने की बजाय उनको नजरअंदाज कर दिया गया, जिसका खामियां उन्हें परीक्षाओं के दौरान उठाना पड़ा जब वह और ज्यादा बीमार हो गई और उन्हें आनन फनन में जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया गया
*परीक्षा के दौरान बेहोस*
हॉस्टल मे रहकर पढ़ाई कर रही कक्षा 8 की पांच बच्चियों देर शाम से ही बीमार थी और उन्हें बगैर उपचार के रात भर काटना पड़ा सुबह हुआ परीक्षा देने गई तो और ज्यादा बीमार हो गई और परीक्षा के दौरान ही वह बेसुध होकर बेहोश हो गई, जब इसकी जानकारी प्राचार्य को लगी तो उन्होंने एंबुलेंस मंगा कर बच्चों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा जिसकी जानकरी सहायक आयुक्त को दी गई, जहाँ पर वह भी जिला चिकित्सालय बच्चियों को देखने के लिए, लेकिन वार्डन द्वारा की गई लापरवाही के मामले में वह चुप्पी संधे बैठी रही |