'जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में उपयंत्री संध्या शुक्ला एवं पूर्व एसडीओ एक्का के मिलीभगत से 100 मीटर के अंतराल में बनाए गए तीन स्टॉप डेम चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट- रिपोर्ट@ बबलू पंडित।

'जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में उपयंत्री संध्या शुक्ला एवं पूर्व एसडीओ एक्का के मिलीभगत से 100 मीटर के अंतराल में बनाए गए तीन स्टॉप डेम चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट। *
जहां सरकार गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि ग्राम में विकास की नदियां बहे अन्नदाता किसानों वा मजदूरों को रोजगार मिले ऐसी मुहिम लेकर सरकार विकास की ओर तत्परता से लगी हुई है. पर सरकार के मंसूबों में पानी फेरते हुए भ्रष्टाचार की रानी उपयंत्री संध्या शुक्ला एसडीओ एक्का के साठगांठ से ग्राम पंचायत चुकान में एक ही नदी बाकी नाला पर गुणवत्ता विहीन तीन स्टॉप डेम बनाया गया जो अनावश्यक जगह पर बनाए गए स्टॉप डेम किसानों के किसी काम का नहीं।
सूत्रों ने यह भी बताया भ्रष्टाचारी उपयंत्री के ठेकेदारी करते हुए एक स्टॉप डैम जो बनाया गया है वह पट्टे की जमीन पर है जिसकी शिकायत भू मालिक के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराया पर आनन- फानन में बैठ सीएम हेल्पलाइन वापस करवा दिया गया पर बने हुए चेक डैम पट्टे के ही भूमि पर है, और जो सीएम हेल्पलाइन लगे हुए हैं उसको वापस करवाने के लिए भ्रष्टाचारी उपयंत्री शुक्ला के द्वारा सरपंच और सचिव के ऊपर दबाव डाला जा रहा है ताकि उनकी भ्रष्टाचारी कारनामों का पर्दाफाश ना हो सके।
बनाई गई गुणवत्ता विहीन स्टॉप डेम जिसकी लागत लगभग 45 लाख के बीच है जिसमें आज तक पानी रोकने के लिए गेट तक नहीं लगाया गया गेट न लगाने का मुख्य कारण यह भी हो सकता है अगर पानी को रोका जाएगा तो पानी के तेज बहाव से स्टॉप डैम के न्यूह तक ना बह जाए। सवाल यह भी उठ रहा है जब गांव वालों ने मिलकर बेउचित स्थान पर स्टॉप डैम ना बनाने के लिए कहा तो उस वक्त उपयंत्री और एसडीओ ने किसी एक का ना सुने मनमानी तौर पर भ्रष्टाचारी उपयंत्री संध्या शुक्ला ने स्वयं के ठेकेदारी कर 3 गुणवत्ता विहीन स्टॉप डैम का निर्माण कर दिया।