विकास पर्व 2023 के तहत ग्राम बरबसपुर व सीतापुर को मिली सौगात

 खाद्य मंत्री ने 388.23 लाख के सिंचाई व नल-जल योजना का बरबसपुर में किया भूमिपूजन

अनूपपुर I सिंचाई सुविधाओं के रकबे को बढ़ाने तथा घर-घर नल से जल की उपलब्धता के कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे किए जांए। जिले के विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नागरिकों को प्राप्त हो, इसके लिए समन्वित प्रयास आवश्‍यक है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम पंचायत बरबसपुर में जल संसाधन विभाग द्वारा सीतापुर उदवहन सिंचाई कॉम्प्लेक्स योजना लागत 258.08 लाख सिंचाई क्षमता 221 हेक्टेयर तथा जल जीवन मिषन अंतर्गत स्वीकृत ग्राम पंचायत बरबसपुर अंतर्गत नल-जल योजना सीतापुर लागत 24.60 लाख तथा नल-जल योजना बरबसपुर लागत 105.55 लाख का विकास पर्व 2023 के तहत भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष  रामदास पुरी, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, आत्मा गवर्निंग बोर्ड के सदस्य  ज्ञानेन्द्र सिंह, श्रीमती रश्मि खरे, श्रीमती ज्योति शर्मा,  रामनारायण उरमलिया,  सिद्धार्थ शिव सिंह, श्रीमती पुष्पा पटेल,  शिवरतन वर्मा, विधायक प्रतिनिधि श्री शैलेन्द्र सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन तथा युवा एवं महिलाएं उपस्थित थे।
        खाद्य मंत्री  बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि स्थानीय मांग के अनुरूप खेल मैदान, मुक्तिधाम के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लोक कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का कार्य किया जा रहा है। जिसका लाभ भी स्थानीय जनों को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हर पात्र को लाभान्वित किए जाने के कार्य लगातार किए जा रहे हैं।