अंतर्राष्ट्रीय उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण एक्सपो हाट में जिले के उत्पादों को मिली प्रशंसा
अनूपपुर। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण एक्सपो हाट बाजार के आयोजन में अनूपपुर जिले से एक जिला एक उत्पाद व पीएमएफएमई योजनांतर्गत स्थापित खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के उद्यमियों ने उत्पाद विक्रय एवं वॉयर सेल मीट हेतु अपना स्टॉल लगाकर सहभागिता की गई। उक्ताशय की जानकारी सहायक संचालक उद्यान सुभाष श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि अनूपपुर जिले के जैविक उत्पाद मशाला, मिर्च, अमचुर एवं आम अचार उत्पाद की मध्यप्रदेश शासन के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने प्रशंसा करते हुए राज्य स्तर पर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि शासकीय उद्यान माली प्रशिक्षण केन्द्र अमरकंटक में 25 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के 60 प्रशिक्षणार्थियों को एक्सपो मेले में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की संचालक श्रीमती निधि निवेदिता द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एक्सपो मेले में जिले से 20 उन्नत कृषकों द्वारा सहभागिता की गई। जिले के एक कृषक द्वारा स्ट्राबेरी का स्टॉल लगाकर भाग लिया गया, जिसे सम्मानित किया गया।