कमलनाथ के सामने 22 मई को डॉक्टर डी पी एस चैहान थामेंगे हाथ का साथ
कोतमा से ठोकेंगे दावेदारी बनेंगे सुनील सराफ लिए चुनौती
अनूपपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां जनता और संगठन के बीच सक्रिय होकर अपना संदेश घर-घर तक पहुंचाने में जुटी है ऐसे में अनूपपुर में कोतमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भारी चहल-पहल और नेताओं की सक्रियता देखी जा रही है यही नहीं कई रिटायरमेंट अधिकारी भी भाजपा और कांग्रेस से टिकट का दावा ठोक रहे कोतमा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे ही एक चर्चित पशु चिकित्सा विभाग से जुड़े रिटायरमेंट अधिकारी डॉक्टर डीपीएस चैहान का नाम भी लिया जा सकता है रिटायरमेंट के बाद से ही इनकी चित्र केबी सक्रियता देखकर लगता था कि यह आगामी विधानसभा चुनाव में किसी न किसी दल से चुनावी मैदान में उतरेंगे और अब यही स्पष्ट हो गया है कि डॉक्टर डीपीएस चैहान 22 मई को कमलनाथ के सामने हाथ का झंडा बुलंद करके कोतमा विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी करेंगे।
भारी तामझाम लाव लश्कर के साथ पकड़ेंगे कांग्रेस का हाथ
कांग्रेसी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री मनोज मिश्रा के अथक प्रयास से द डीपीएस चैहान 22 मई से अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं स कांग्रेसी सूत्रों की माने तो 22 मई को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का अनूपपुर आगमन हो रहा है कमलनाथ अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर दावेदारों की जमीनी हकीकत खंगालने के साथ-साथ कांग्रेस की संगठनात्मक संरचना बूथ सेक्टर मंडलम इकाई की बैठक को भी संबोधित करेंगे इसी दिन कमलनाथ इंदिरा तिराहे की स्कूल के मैदान में आम जनता को भी संबोधित करने के लिए एक विशाल जनसभा की तैयारी भी की जा रही है सूत्रों का मानना है कि इसी विशाल जनसभा में कमलनाथ के सामने डीपीएस चैहान अपने हजारों साथियों के साथ कांग्रेस का हाथ पकड़ सकते हैं।
कोतमा विधायक के लिए चुनौती बनेंगे डॉ चैहान
कोतमा विधानसभा क्षेत्र में भले ही कांग्रेस के विधायक सुनील सराफ का कब्जा है परंतु कांग्रेसी सूत्रों की माने तो प्रदेश के आलाकमान सुनील सराफ की जीत के प्रति आश्वस्त नहीं है यही कारण बताया जा रहा है कि एक बार फिर कांग्रेस दो हजार अट्ठारह का इतिहास दोहराते हुए यहां के सेटिंग विधायक का टिकट काटकर किसी नए चेहरे पर दांव खेल सकती है बताया जाता है कि इसी बात की संभावना को देखते हुए टिकट की दौड़ में शामिल होने के लिए डॉक्टर डी पी एस चैहान कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
कोतमा में आधे से ज्यादा उम्र गुजारी है मैने
सर्वोच्च सत्ता कार्यालय में आये डॉ व्हीपीएस चैहान ने बताया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए केवल एक रिहायशी और अपने कार्य क्षेत्र का स्थान नहीं है बल्कि कोतमा की धरती पर मैंने अपने जीवन की आधी से ज्यादा उम्र बिताई है और यहा रहकर अपने प्रशासनिक कार्यकाल में मैंने आम जनता के सेवार्थ सदैव अपना सर्वस्व और शत प्रतिशत दिया है और मेरे जीवन के हर पल और हर कतरे पर कोतमा की पावन माटी का अधिकार है। इस दृष्टिकोण को लेकर अपनी प्रशासनिक सेवानिवृत्ति के उपरांत मैंने अपने जीवन काल में कोतमा विधानसभा क्षेत्र में एक जन सेवक के रुप में सदैव तत्पर रहने का फैसला लिया है।