लाडली बहना सेना की सदस्यों ने ली शपथ

अनूपपुर / मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा नवगठित लाडली बहना सेना के सदस्यों कोे शपथ दिलाई गई। जिलेभर में सजीव प्रसारण के माध्यम से लाडली बहना सेना की सदस्यों ने अपने क्षेत्र की बहनों को उनके अधिकारों की जानकारी देने तथा महिलाओं के हितों के लिए चलाई जा रही शासन की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करने व बहनों को हर प्रकार के अत्याचार एवं शोषण से बचाने तथा उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के हर संभव प्रयास की शपथ ली गई।